हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष हजारीबाग ने मंगलवार को हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित खपरियावां पंचायत अवस्थित बाबा नृसिंह के दरवा़र पहुंचें और यहां भगवान नृसिंह, भोलेनाथ, वीर बजरंगी, देवी मां सहित भगवान के दशावतार मंदिर में पूजा- अर्चना किया और माथा टेककर आशिर्वाद प्राप्त किया। मौके पर भाजपा सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने
बाबा नृसिंह भगवान से समस्त हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।
खपरियावाँ और पंचशील इलाके के 02 प्रमुख पथों का किया शिलान्यास, 01 करोड़ 71 लाख़ रुपए से बदलेगी इस क्षेत्र की तस्वीर
जनता सांसद चुनाव में दें मौका, हम विश्वास दिलाते हैं सेवा और विकास में रचेंगे नया कीर्तिमान- मनीष जायसवाल
भगवान नृसिंग के दरबार से निकलकर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने हजारीबाग सदर विधानसभा अंतर्गत कटकमदाग प्रखंड स्थित शहरी क्षेत्र से सटे इलाके के दो प्रमुख पथों का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। कुल 02 किमी के दोनों पथों का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग, कार्य प्रमंडल हजारीबाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत कुल 1 करोड़ 71 लाख़ रुपए की राशि से होना है। इन पथों में खपरियावां में नृसिंह स्थान के मुख्य मार्ग से विकास नगर होते हुए रिंग रोड तक का पथ और विकास नगर नियर पंचशील कॉलोनी में ममता देवी पति-मुन्ना सिंह जी के घर होते हुए बनहा खपरियावां तक पथ निर्माण कार्य जल्द होगा।
इन दोनों पथों के निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन और परिवहन में सुगमता होगी। मौके पर मनीष जायसवाल ने कहा की जनसेवा और क्षेत्र का विकास हमारी प्राथमिकता रही है आगे भी इसी ध्येय के साथ सेवारत रहूंगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ दें और कमल निशान पर मतदान करें हम गारंटी देते हैं मोदी जी के नेतृत्व में भारत और हजारीबाग का संपूर्ण विकास होगा ।
मौके पर विशेषरूप से हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौर, कटकमदाग विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार साहू,कटकमसांडी विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, कटकमदाग उप प्रमुख विमल गुप्ता, खपरियावाँ पंचायत के मुखिया राजेश गुप्ता, पूर्व मुखिया मंजू मिश्रा, समाजसेवी किशोर सावंत, लखन गोप, जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा राजेश ठाकुर, उप मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ साव ,रंजित यादव, अशोक राम , संतोष ठाकुर, संजय राणा, संजय राम, सुनील गोप, विशाल वर्मा, रंजित वर्मा, धनेश्वर साव, नागो साव, दिलीप गोप, मो. नशीम, अभिषेक सिंह, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
News – Vijay Chaudhary.