गुमला – सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी आरती कुमारी की अध्यक्षता में जिले के सभी एएनएम जीएनएम तथा आंगनवाड़ी सहियाओें के बीच स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत नैतिक मतदान कराने के संबंध में विशेष बैठक सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितगणों को ईवीएम/ वीवीपीएटी से संबंधित विशेष जानकारी दी गई तथा अन्य स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के बारे में भी बताया गया। इस दौरान आम नागरिकों को वोट देने के प्रति जागरूक करने पर विशेष ध्यान देने को कहा गया । साथ ही सभी मतदाताओं को अपने-अपने मतदाता केंद्र जाकर मतदाता सूची से अपने नाम का मिलान करने की भी अपील की गई।
इस दौरान मुख्य रूप से डीपीएम स्वास्थ्य सहित स्वीप कोषांग के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।
News – गनपत लाल चौरसिया