19.1 C
Ranchi
Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में कोंडरा में रक्तदान शिविर...

बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में कोंडरा में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

गुमला – रायडीह प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन कोंडरा में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस बीच संघ जिला कार्यवाह लक्ष्मी नारायण सिंह,बजरंग दल संयोजक मुकेश सिंह,कोंडरा मुखिया लंकेश चीक बड़ाइक, विहिप सत्संग प्रमुख अशोक सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिसमें थाना प्रभारी सुरंसाग संतोष सिंह,कोंडरा मुखिया लंकेश्वर बड़ाइक, बजरंग दल सह संयोजक राम सागर चीक बड़ाइक,सतनारायण कुमार,पुनम देवी,राज कुमार सिंह,लक्ष्मी नारायण सिंह,विमल सिंह,अशोक सिंह,संदीप टोप्पो, कपिल कुमार,पंकज कुमार,ललित राम, शिवनारायण सिंह,सागर सिंह,प्रदीप सिंह, गंगाधर बड़ाइक,रुपा सिंह,अजय घांसी,संत गोप,संजय गोप,दया सागर चीक बड़ाइक ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बजरंग दल विभाग संयोजक मुकेश सिंह जी ने कहा कि विहिप बजरंग दल के तत्वावधान पर पंचायत भवन कोंडरा में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 22 कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। आज काफ़ी उत्साहित होकर बहुत से युवा पीढ़ी ने पहली बार रक्तदान किया जिसमें दो महिलाएं भी शामिल थी और भी इसी तरह हमलोग संगठन के माध्यम से रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंद मरीजों को मदद करेंगे।

अंतिम क्षणों में जिला सत्संग प्रमुख अशोक सिंह और बजरंग दल सह संयोजक राम सागर चीक बड़ाइक जी ने कहा कि “रायडीह प्रखंड अंतर्गत हमलोग रक्तदान के प्रति काफी लोगों को जागरूक कर रहे हैं और आने वाले समय में सभी पंचायतों पर रक्तदान शिविर आयोजित करेंगे जिसमें लोग रक्तदान कर सके। आज हमारे कोंडरा पंचायत में सभी के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसके लिए सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद और सभी के सेवा हमेशा हमलोग तत्पर रहेंगे।”उपस्थित गण में साप्ताहिक मिलन प्रमुख यशराज सिंह, विहिप संरक्षक कमला देवी,सुधेश्वर सिंह,कर्म पाल गोप सहित कई कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments