14.1 C
Ranchi
Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaदिनांक 11 मार्च 2024 को सिसई प्रखंड के पुराने परिसर में पलाश...

दिनांक 11 मार्च 2024 को सिसई प्रखंड के पुराने परिसर में पलाश (JSLPS) गुमला के तत्वाधान में जेंडर रिसोर्स सेंटर (GRC) गरिमा केंद्र का उद्घाटन

दिनांक 11 मार्च 2024 को सिसई प्रखंड के पुराने परिसर में पलाश (JSLPS) गुमला के तत्वाधान में जेंडर रिसोर्स सेंटर (GRC) गरिमा केंद्र का उद्घाटन तय श्रीमती किरण बाड़ा,जिला परिषद अध्यक्ष, श्री रमेश कुमार यादव प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई, मीना देवी , प्रखंड प्रमुख , विजय लक्ष्मी कुमारी जिला परिषद् सदस्य, सिसई द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया |

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार हर्ष पूर्वक किया गया।

श्रीमती किरण बाड़ा,जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सखी मंडल की दीदियो को संबोधित करते कहा कि आज भी महिलाओ के साथ अत्याचार और हिंसा समाज में जारी है और ये बढ़ ही रहा है और इससे महिलाओ को जूझना पड़ता है , वे अपनी समस्या थाना एवं प्रशासन के पास रखने से डरती है ऐसी स्थिति में जेंडर रिसोर्स सेंटर खुलने से महिलाओ को अपनी बात खुल कर रखने में आसानी होगी |

इस अवसर पर DPM JSLPS श्री शैलेन्द्र जारिका ने भी संबोधित किया और कहा की सभी सामुदायिक संगठनो एवं JSLPS कर्मियों के सम्मिलित प्रयास से लिंग आधारित जेंडर रिसोर्स सेण्टर का का सञ्चालन संभव हो पाया है | NRLM परियोजना अंतर्गत जेंडर रिसोर्स सेण्टर की परिकल्पना की गयी है |

प्रखंड विकास पदाधिकारी सिसई ने भी उपस्थित महिलाओ को संबोधित किया और कहा कि JSLPS की यह एक अच्छी पहल है , JSLPS के माध्यम से सखी मंडल की दिदिया आगे बढ़ रही है और अन्य कार्यो में भी सहयोग कर रही है साथ ही इस अवसर पर लोकसभा आम चुनाव – 2024 हेतु जागरूक करने के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी एवं उपस्थित सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों , सखी मंडल के सदस्यों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता शपथ दिलाया गया |

इस अवसर पर रविकांत मिश्र, DM- SD, मंसूर बख्त, DM-SM&IB सहित सिसई प्रखंड के सभी संकुल संगठन, ग्राम संगठन एवं सखी मंडल की दीदी, पलाश JSLPS के कर्मी उपस्थित थे |

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments