वन प्रमंडल गुमला पदाधिकारी बेलाल अहमद के द्वारा बड़ा अजियातू गांव में शुक्रवार को निशुल्क महिला चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अरविंद कुशल एक्का एवं उनके चिकित्सक टीमों द्वारा 110 महिलाओं बच्चियों का रक्तचाप, शुगर, मलेरिया, हीमोग्लोबिन ,आरबीसी, स्किल सेल इत्यादि की जांच की गई। एवं जरूरत के हिसाब से दवाइयां का भी वितरण भी किया गया। दवा में मल्टीविटामिन, आयरन, हॉर्लिक्स कैल्शियम, अमोक्सी, डायसाइक्लोमीन, नैपकिन, आयरन, कफ सिरप इत्यादि वितरण किया गया।
वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुशल इक्का ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ के प्रति लोगों को हमेशा सजग रहना चाहिए । क्योंकि समय से छोटी बीमारी का इलाज नहीं होने से बीमारी गंभीर हो जाती है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से वन विभाग समन्वयक अनिरुद्ध चौबे ,अभय प्रसाद ,सरस्वती कुमारी, संतोष राजवार,प्रियंका कुमारी, तेजू महतो, फूलचंद उरांव,अनीता देवी,राजमणि देवी सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिलाएं बच्चियां शामिल थी ।
News – Ganpat Lal Chaurasia.