पत्नी ने आज पुरे मामले को संबंधित पुलिस विभाग, श्रम विभाग के गुमला जिला कार्यालय पहुंचकर पुरे मामले का लिखित आवेदन देते हुए बतायी कि उसका पति लायबीर महली दो माह पहले गौवा में मजदुरी करने गया था। वे 12/3/24/को मुम्बई हाबड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर आ रहा था। दिनांक 13/3/24/ को वे अपने पत्नी से रात लगभग 11:30बजे फोन पर बात चीत किया।तथा दिनांक 14/3/24/को उसे राउरकेला उतरना था। लेकिन वह राउरकेला रेलवे स्टेशन पर नहीं उतरा। और फोन भी अचानक बंद बता रहा है।जिसे परिजन काफी परेशान हैं। इधर मजदूर लायबीर महली के पत्नी तारी देबी ने बताया कि मेरा पति कई बार गौवा आना जाना कर चुके हैं लेकिन इस बार आखिर क्या कारण है कि मेरे पति राउरकेला रेलवे स्टेशन में नहीं उतर पाए। और फोन भी बंद बता रहा है।
पत्नी ने आगे बतायी कि हमारे तीन छोटे छोटे बाल बच्चे हैं और कमाने वाला एकमात्र सहारा मेरे पति हैं गरीबी के कारण वे गोवा में मजदुरी करने अक्सर आते जाते थे। इस पुरे मामले को गंभीरता से लेते हुए,इस बात की जानकारी राउरकेला रेलवे स्टेशन सहित अन्य संबंधित लोगों को दी गई है पीड़ित पत्नी को पति को खोजने में हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया है।
News – गनपत लाल चौरसिया