घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के सभागार में शनिवार को दिन के ढाई बजे स्वास्थ्य सहिया का ईएनटी और नेत्र देखभाल विषय पर चल रहे प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षक सह बीटीटी सीमा देवी बबिता देवी ने संयुक्त रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल अंतर्गत मुंह,कान ,आंख ,नाक गला के देखभाल पर प्रशिक्षण दिया। साथ ही मरीजों की पहचान करने और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा तक लाकर इलाज कराने का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही यह भी कहा कि आप सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने क्षेत्र में डोर टू डोर घूम कर वैसे मरीजों की पहचान कर उसकी सूची उपलब्ध कराए। ताकि उनका इलाज कराया जा सके। मौके पर पारस साहू लक्ष्मण गोप स्वास्थ्य सहिया मंजू देवी ,जानकी देवी ,सीमा देवी, शीला देवी ,सहित कई लोग उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया