खलारी। खलारी प्रखंड परिसर में प्रखंड के मायापुर पंचायत के कृषकों के बीच बुधवार को अदरक एवं ओल के बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर उद्यान मित्र राजेन्द्र नाथ महतो ने बताया कि अदरक और ओल की खेती कर किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं। ओल को छायादार जगह में भी लगा सकते हैं। इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती है। इसे गर्मी के मौसम में भी लगाया जा सकता है। पहली बरसात में पौधा अपने आप निकल आता है।
इसमें किसानों को सिंचाई करने की भी कोई आवश्यकता नहीं होती है। यदि सही तरीके से इसकी खेती की जाए तो कम मेहनत में अच्छी आमदनी हो सकती है। मौके पर कृषक मित्र माइकल धान सहित कृषक बधनी गंझू, रामदेव गंझू, मिनता देवी, वीणा गंझू, सूरज महतो, बैवा गंझू, मंगरु गंझू, विलासो गंझू, गणेश महतो, दीपक भोगता, नन्दू गंझू एवं वीर मोहन गंझू के अलावे मायापुर पंचायत के कई कृषक उपस्थित थे ।
News – Kumar Prakash.