खलारी। खलारी थाना परिसर में होली त्यौहार को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाज सेवी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। सभी उपस्थित लोगों ने होली पर्व शांति और सौहार्दपूर्ण मनाने का निर्णय लिया साथ ही प्रशासन को त्योहार पर विधि व्यवस्था संधारण में हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं बीडीओ सन्तोष कुमार ने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अभी क्षेत्र में आचार संहिता लागू है और कई तरह के गतिविधियों पर पाबंदी लगा हुआ है जिसको मद्देनजर रखते हुए होली त्योहार मनाएं और किसी तरह के विवाद में पड़ने से बचें। साथ ही उन्होंने सभी प्रखंड वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
मौके पर खलारी थाना के पदाधिकारीयों सहित विकास कुमार दुबे, कार्तिक पांडेय, आनंद सिंह, कृष्णा चौहान, रूपेश मिश्रा, मुन्नू शर्मा, नीलू देवी, ललिता देवी, दीपमाला कुमारी, तेजी किस्पोट्टा, पारसनाथ उराँव, रमेश चौहान, मिथलेश कुमार सिंह, अश्विनी कुमार, इस्माइल अंसारी, जहीर अंसारी, जफरुद्दीन अंसारी, राजा केसरी, प्रकाश कुजूर सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
News – Kumar Prakash.