15.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeEducationशिक्षाशास्त्र विभाग में शिक्षा -मनोविज्ञान सिद्धांतों का प्रतिमान(model) प्रस्तुतीकरण

शिक्षाशास्त्र विभाग में शिक्षा -मनोविज्ञान सिद्धांतों का प्रतिमान(model) प्रस्तुतीकरण

शिक्षा शास्त्र विभाग में विद्यार्थियों का शिक्षा मनोविज्ञान सिद्धांतों का प्रतिमान प्रस्तुतीकरण हुआ।

शिक्षा मनोविज्ञान प्रस्तुतीकरण में 10 मॉडल की प्रस्तुति हुई। इस कार्यक्रम में एमएड दोनों सत्र की छात्र छात्राएं उपस्थित थी। छात्रों ने थार्नडाइक का सिद्धांत , बंडूरा का सामाजिक सिद्धांत, क्रिया प्रस्तुत सिद्धांत , पियाजे का संज्ञानयात्मक सिंद्धांत, जीवन कौशल, मानसिक स्वच्छता एवं मानसिक स्वास्थ्य, कोलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत, गार्डनर का बहु बुद्धि सिद्धांत, अधिगम स्टाइल, वाइगोत्सकी का सामाजिक विकास का सिद्धांत पर मॉडल प्रस्तुत किया। मॉडल की प्रस्तुतीकरण के पश्चात क्रिया -प्रस्तुत अनुबंध सिद्धांत के मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दितीय स्थान पर कोलबर्ग का नैतिक विकास का सिद्धांत था, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से बंडूरा का सामाजिक सिद्धांत, और पियाजे का संज्ञानयात्मक सिंद्धांत था।

कार्यक्रम के आयोजक के रूप में डॉ अमिता , जज के रूप में डॉ नामिता गुप्ता – पूर्व संकायाध्यक्ष सोशल साइंस , डॉ कृष्णा कुमार गुप्ता , डायरेक्टर शिक्षा शास्त्र विभाग, डॉ सुबोध सिंह शिव गीत , डॉ केदार सिंह , डॉ राजू राम , डॉ तनवीर यूनस विभागाध्यक्ष ,डॉ अमिता, डॉ रजनीश कुमार , डॉ विनीता बाँकिरा , डॉ कुमारी भारती सिंह, शालिनी अवधिया, उपस्थित थे।

News – Vijay Chaudhary

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments