32.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumla19 वर्षीय युवक ने पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या...

19 वर्षीय युवक ने पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या ,

गुमला गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर – गुरदारी थाना स्थित तेवर पानी ग्राम निवासी 19 वर्षीय युवक जुवेल मुंडा अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित एक अमरूद के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर किया आत्महत्या , परिवार के तेतरू मुंडा ने बताया कि जुवेल मुंडा नीतू घाट घूमने गया हुआ था , उधर से आया तो कुछ नशे में था, बीते रात सभी परिवार एक साथ खाना खाए और सोने चले गए , सुबह उठने पर जुवेल मुंडा घर से गायब था और अपने घर से लगभग 100 मीटर दूर स्थित अमरूद के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया , हत्या के करणों का पता नहीं चला हैं , बाद में उक्त घटना की सूचना बिशुनपुर – गुरदारी थाना पुलिस को दी गई , उक्त सूचना मिलते ही, बिशुनपुर – गुरदारी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए , एस. आई. सरकार मुर्मू अपने दल बल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त शव को पेड़ से नीचे उतर कर , उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर , पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments