24.5 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में मतपत्र कोषांग...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में मतपत्र कोषांग को लेकर समीक्षात्मक बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कोडरमा : समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में मतपत्र कोषांग को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रेलवे, बीएसएनएल, पोस्ट ऑफिस, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, एंबुलेंस सेवा इत्यादि के प्रतिनिधि शामिल हुए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त सर्विस में कार्यरत कर्मचारियों का मतदान करने हेतु पोस्टल बैलेट बनाया जाना है, सभी अपने अपने स्तर पर अपने पदाधिकारी व कर्मियों का आकलन करेंगे और उसकी सूची मतपत्र कोषांग में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस कुजूर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजुर, जिला भु-अर्जन पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो समेत अन्य मौजूद रहे।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments