डोमचांच थाना क्षेत्र में नीरुपहाड़ी स्थित एक दुकान से 26 फरवरी को हुई डीजे मशीन स्पीकर और लाइट की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दुकान से डीजे मशीन, लाइट वह स्पीकर की चोरी को लेकर नेरोनावाडीह निवासी रोहित साव ने थाने में आवेदन दिया था. केस के आईओ सहायक अवर निरीक्षक नाग नारायण राम को पता चला की चोरी किया हुआ सामान बेचने के लिए एक युवक डोमचांच स्थित एक दुकान पर पहुंचा हुआ है. इसके बाद उन्होंने वहां पहुंचकर चोरी के समान के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. युवक गिरिडीह जिले के मालदा निवासी रोशन कुमार है. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि चोरी किए गए डीजे मशीन और लाइट उन्होंने एक व्यक्ति से खरीदा था. जिसे बेचने के लिए वह डोमचांच आया था.चोरी के समान की कुल कीमत कुल लागत लगभग 3 लाख रुपये बताई गई है.
News – Praveen Kumar.