घाघरा प्रखण्ड के बड़काडीह डोल पूजा को लेकर आयोजन समिति द्वारा शनिवार को दिन के 9 बजे कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और बच्चिया शामिल हुई। कलश यात्रा की शुरुवात बड़काडीह गांव स्थित श्री राधे कृष्णा मंदिर से जय श्री राधे कृष्णा, जय श्री राम के उद्घोष के साथ शुरुवात हुइ।जो घाघरा गुमला मुख्य पथ होते हुए मकरा मोड़ स्थित गुड़गुड़ चुवा तक पहुची।जहा आचार्यो द्वारा वैदिक मंत्रोउच्चार के साथ कलश में जल भरी कराई। जहां कलश यात्रा पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां आचार्य प्रमोद पाठक द्वारा बताया गया की कलश यात्रा के उपरांत पूजन पाठ अनुष्ठान और शाम चार बजे डोल पूजा माता राधा भगवान कृष्ण बलराम के सभी बिग्रहों का पूजन होगी।वही पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि डोल पूजा बहुत ही ऐतिहासिक पूजा है। यह काफी पुरानी परंपरा से चलते आ रही है। पूर्वजों के द्वारा दी गई धरोहर को हम सभी को संरक्षित रखने की जरूरत है। देर शाम भव्य भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही आगामी 31 मार्च को उक्त पूजा स्थल के बगल में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा।मौके पर शिवटहल साहू,नरेंद्र साहू,सुरेंद्र साहू,झरी उरांव,शिव नारायण साहू,पारस राम,दशरथ बैठा,बिरसई उरांव,शिवनारायण साहू,सर्वेश राम,केवल सिंह,नीता देवी,रीना देवी,कौशल्या देवी,रूपा कुमारी सहित कई श्रद्धालु शामिल थे।
News – गनपत लाल चौरसिया