23.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaप्रेमिका ने दिया इश्क में धोखा प्रेमी ने किया कीटनाशक पदार्थ का...

प्रेमिका ने दिया इश्क में धोखा प्रेमी ने किया कीटनाशक पदार्थ का सेवन , सदर अस्पताल गुमला में भर्ती ।

प्यार किसी की निजी जायदाद नहीं जिसपर कोई अपना अधिकार जमायें, प्रेमिका ने प्रेमी के साथ किया डबल क्रॉस कर दिया प्यार में धोखा , युवक ने अपने मासूम दिल टूटने पर किया कीटनाशक पदार्थ का सेवन , सदर अस्पताल गुमला में भर्ती ।

गुमला – गुमला सदर थाना स्थित उर्मि ग्राम निवासी 22 वर्षीय युवक बाली गोप अपनी प्रेमिका के प्यार में अंधा होकर बेपनाह मोहब्बत कर बैठा , और उसके मोहब्बत के जाल में फंसकर शनिवार के रात्रि कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का किया प्रयास , परन्तु कीटनाशक पदार्थ खाने के बाद उसे एहसास हुआ कि , वह कीटनाशक पदार्थ खाकर गलत कदम उठा लिया है जो गलत है , फिर क्या था, उसने अपने परिजनों को बताया कि वह एक लड़की से बेपनाह मोहब्बत कर बैठा है और उक्त प्रेमिका है कि वह दूसरे लड़के के संपर्क में भी हैं , और दिन भर उस लड़के के साथ मोबाइल में गुटर गू करती रहती है , और जब मैं सच्चाई जानने के लिए , उससे उसका मोबाइल मांगने लगा तो , वह आनाकानी करने लगी और बाद में उक्त मोबाइल देने से साफ इनकार कर गई और उसका तेवर ऐसा बदला की , प्रेमिका ने दिया प्यार किसी की निजी जायदाद नहीं , जिस पर कोई अपना अधिकार जमा ? वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए उसने मुझसे बात भी करना एकाएक बंद कर दी, तब मुझे एहसास हुआ की मेरी प्रेमिका ने मुझे प्यार में धोखा दे दी हैं, फलस्वरूप मैं एकाएक विचलित हो गया और अपने नाजुक दिल टूटने पर , कीटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया हुं , उक्त प्रेम कहानी सुनाने के बाद उसके परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लियें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती करवाया हैं जहां उसका इलाज चल रहा हैं।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments