गुमला पॉलिटेक्निक थाना कॉलेज से होते हुए करमडीपा , कार्तिक उराओं कॉलेज,सीलम सीआरपीएफ कैंप से नगर भवन तक चला महिलाओं का काफ़िलां।
“वोट करेगा गुमला, वोट देगी विमला”, “सबसे जरूरी काम है मतदान” जैसे नारों को लगाते हुए महिलाओं ने शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को किया जागरूक.
रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सहित उप विकास आयुक्त गुमला,अपर समाहर्ता पीडी ITDA गुमला सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
गुमला: “वोट करेगा गुमला”, “वोट देगी बिमला”, “आई एम रेडी टू वोट”, “छोड़ सारे काम, सबसे पहले करें मतदान” जैसे नारे लगाते हुए आज जिले की सैंकड़ों महिलाएं स्कूटी लिए सड़क पर उतरी। महिलाओं का काफ़िलां चंदाली स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज से निकलते हुए थाना चौक, टावर चौक, करमडीपा, के.ओ. कॉलेज से सीलम तक गया एवं नगर भवन में स्कूटी रैली का समापन किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने हरी झंडी दिखा कर रैली को किया रवाना
जिले के मतदाताओं को वोट देने के प्रति जागरूक करने एवं शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से आज स्वीप एवं मीडिया कोषांग के संयुक्त पहल से इस प्रकार के स्कूटी रैली का आयोजन किया गया, मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, उप विकास आयुक्त गुमला, अपर समाहर्ता, पीडी आईटीडीए द्वारा हरी झंडी दिखा कर उक्त रैली को रवाना किया गया इस दौरान जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रभारी जिला नजारत उप समाहर्ता सह मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।
उपायुक्त ने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जिले के मतदाताओं से की अपील
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ाया एवं आम नागरिकों से जिले में 13 मई को होने वाले मतदान दिवस में आकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
महिलाओं के द्वारा निकाली गई रैली ने पूरे शहर को घर से बाहर आकर देखने को मजबूर किया, वहीं कई मतदातों ने भी अपने घर के समीप खड़े होकर महिलाओं के सुर से सुर मिला कर मतदाता जागरूकता हेतु नारा लगाया। प्रातः 7 बजे से निकली यह रैली लगभग 9 बजे तक चली एवं जिले के नगर परिषद क्षेत्र का चक्कर लगाया। महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए आम नागरिकों को मतदान करने हेतु जागरूक किया। “छोड़ कर सारे काम, चलो चल कर करें मतदान” जैसे नारे लगाती महिलाएं आज अपने घर का काम छोर मतदाताओं को जागरूक करने निकल पड़ी एवं एक बेहतरीन संदेश देते हुए इस रैली को सफल बनाया।
वोटर हेल्प लाइन ऐप को किया महिलाओं ने डाउनलोड
रैली के उपरांत नगर भवन में सभी महिलाएं इकट्ठा हुई जहां सभी महिलाओं ने एक साथ वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया एवं महिलाओं को उक्त एप्लीकेशन के महत्वपूर्ण बिंदुओं से भी अवगत कराया गया। सभी महिलाओं ने एक सुर में कहा कि मतदान दिवस के दिन वे भी वोट करेंगी साथ ही अपने परिवार एवं परिचितों को भी मतदान देने हेतु प्रेरित करेंगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सैफुल्ला अंसारी, अलीना दास, रमेश कुमार, फिरदोश, राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों का सहयोग रहा।
News – गनपत लाल चौरसिया