28.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghमुनका बगीचा में तीन दिवसीय साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ आगामी 4...

मुनका बगीचा में तीन दिवसीय साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ आगामी 4 अप्रेल से साईं कथा वाचक गुरुजी प्रवीण महामुनि देंगे प्रवचन

हज़ारीबाग़ : साईं परिवार हज़ारीबाग़ के द्वारा कानी बाजार के मुनका बगीचा में साईं बाबा के महासमाधि के अवसर पर साई कथा के साथ साईं लीला महानाट्य का शुभारंभ 4 अप्रेल यानि कि बृहस्पतिवार से होगा। बता दें कि साईं भजन सम्राट व कथा वाचक गुरुजी प्रवीण महामुनि के द्वारा शिर्डी से आये साईं कथा भजन और भण्डारा के साथ झांकी का विशेष आयोजन किया जा रहा है। इसमें हजारीबाग के तमाम श्रद्धालु को अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की गई है। 4 अप्रेल की सुबह 8 बजे नगर भर्मण किया जाएगा , जो कि मुनक्का बगीचा से महावीर स्थान चौक , पँच मन्दिर चौक , झंडा चौक , बड़ा अखाड़ा से होते हुए शहर के मुख्य मार्ग करते हुऐ , मुनका बगीचा कार्यक्रम स्थल पर सभी श्रद्धालु पहुंचेंगे । उसके बाद शाम 6 बजे से बाबा का साईं लीला महानाट्य साईं , साई कथा कार्यक्रम किया जाएगा।

5 को साईं कथा का कार्यक्रम , भण्डारा औऱ 6 को विशाल भजन संध्या और भण्डारा का कार्यक्रम किया जा रहा है। त्रिदिवसीय 4 , 5 औऱ 6 को भंडारा का कार्यक्रम चलता रहेगा। गुरुजी श्री प्रवीण महामुनि के द्वारा प्रवचन कार्यक्रम का शुरुआत 4 अप्रेल से शुरू होगा। साईं लीला महानाट्य का त्रिदिवसीय कार्यक्रम 4 , 5 औऱ 6 अप्रेल को संध्या 5 बजे से शुरू हो जाएगा। प्रवचन सुनने के बाद प्रत्येक दिन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा। साईं लीला महानाट्य के अंतिम त्रिदिवसीय कार्यक्रम में 6 अप्रेल को विशाल भंडारा का आयोजन साईं परिवार के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक सुनील अग्रवाल, अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, सचिव संजय कुमार , कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता , प्रदीप मालाकार, मनीष चौरसिया, संजय कश्यप , सुशील जायसवाल, राकेश सिन्हा , डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह, संजीव कुमार, अर्जुन कुमार, बल्ली गुप्ता , गौतम किशोर , गौतम कुमार सहित समस्त साई परिवार के सदस्यों की अहम भूमिका निभाई जा रही है। इस संबंध में साई परिवार की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र सबों को दिया जा रहा है। कई अधिकारी व समाजसेवी को भी निमंत्रण पत्र दिया जा रहा है। प्रचार प्रसार के लिए लगातार वाहन से भी लगातार प्रचार किया जा रहा है।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments