21.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह के पंचबा के एक होटल से बड़े पैमाने पर अवैध शराब...

गिरिडीह के पंचबा के एक होटल से बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

गिरिडीह : जिले के कप्तान एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पचंबा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब टोल टैक्स के समीप न्यू सुमीत होटल में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर अवैध शराब जब्त की है। बताया गया कि छापेमारी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब के साथ ही पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस दौरान होटल संचालक सुमीत साहू भागने में सफल रहा है। मंगलवार को छापेमारी के बाद अंचल पुलिस निरीक्षक मन्टू कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बुढ़वा तालाब टोल टैक्स के पास संचालित न्यू सुमीत नामक होटल में अवैध शराब की बिक्री की जाती है।

होटल से 12 पेटी विदेशी शराब व 12 पेटी बियर जब्त 

सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर होटल में छापेमारी की गई और होटल के पीछे के कमरे से छुपा कर रखी 12 पेटी विदेशी शराब और 12 पेटी बियर पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया। इस दौरान पुलिस ने होटल के स्टाफ पचंबा मनिकलालो के रहनेवाले राजदेव दास व पीरटांड़ के रहने वाले लखन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी टीम में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गणेश रजक, पचंबा अंचल पुलिस निरीक्षक मन्टू कुमार, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद, पचम्बा थाना प्रभारी सह पुलिस अवर निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव, पचम्बा थाना पुलिस अवर निरीक्षक सोनू कुमार वर्मा, प्रशांत कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना सहायक अवर निरीक्षक राहुल रंजन सिंह, हवलदार रामदेव यादव, आरक्षी सुरजीत कुमार सिंह शामिल थे।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments