गुमला – गुमला पालकोट रोड स्थित नवा टोली के समक्ष एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार को पिछे से सीधे-सीधे जोरदार टक्कर मार दी , फलस्वरूप गुमला सदर थाना स्थित गिंडरा ग्राम निवासी 18 वर्षीय अशोक मुंडा और 19 वर्षीय अरविंद मुंडा बाइक सहित बोलेरो गाड़ी के नीचे बुरी तरह फंस गयें जिन्हें गुमला पुलिस ने घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से बोलोरो गाड़ी को उठाकर,दोनों गंभीर रूप से घायल युवकों निकाला गया और बसिया थाना स्थित कलिंगा लोंगा निवासी बोलेरो चालक पिंटू सिंह ने, दोनों गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों को, एक ऑटो (टेंपो) में बैठकर इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा हैं , घटनास्थल पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया की दोनों बाइक सवार युवक नल जल में कार्य करते और दोनों युवक अपने बाइक में सवार होकर जैसे ही नेवा टोली ग्राम जाने के लिए मुडे इसी क्रम में कलींगा लोंगा ग्राम के तरफ से अनियंत्रित तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो गाड़ी ने पिछे से बाइक में जोरदार टक्कर मारा और बाइक सहित दोनों बाइक सवार युवक बेलोरो गाड़ी के नीचे घुसकर बुरी तरह से फंस गये, बाइक चालक युवक का एक पैर टूट गया हैं और उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर और अंदरूनी चोट आई हैं, वहीं बाइक के पीछे बैठे युवक को पिठ , कमर एवं शरीर के अन्य हिस्से में अंदरुनी और गंभीर चोटे आई है, दोनों बाइक सवार युवकों अशोक मुंडा और अरविंद मुंडा का इलाज गुमला सदर अस्पताल में डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा हैं। प्रत्यक्ष दर्शनों ने इस बात के लिए भगवान को शुक्रिया अदा करते हुए , आश्चर्य जताया कि दोनों की जान बच गई , किसी ने नहीं सोचा था , कि दोनों बाइक सवार की जान बचीं होगी।
News – गनपत लाल चौरसिया