22.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeCrimeदुबारे जावा - महुआ से अवैध शराब ( दारु ) बनाते...

दुबारे जावा – महुआ से अवैध शराब ( दारु ) बनाते पकड़े गयें तो , होगी सख्त कार्रवाई और भेजा जाएगा जेल

पुलिस ने गांव के विभिन्न घरों में छापामारी कर, जावा महुआ का तैयार चुलईया शराब ( दारू ) बनाने वालों को धमकाया और उन्हें जागरूक करते हुयें, बरामद जावा महुआ और महुआ से तैयार अवैध शराब ( दारू) को किया गया, नष्ट,,,,,

पगुमला – गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर , पुरे गुमला जिला में आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न करने के उद्देश्य से पुरे जिले में वाहन चेकिंग और नशाखोरी और नशीले पदार्थ के तस्करों पर अंकुश लगाने के सख्त दिशा निर्देश दी गई है , जिसके निमित्त चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक गुप्त सूचना , भरनो थाना प्रभारी को प्राप्त हुईं, की भरनो थाना क्षेत्र स्थित डोमबा ग्राम और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न अधिकांश घरों में जावा महुआ से चुलईया अवैध शराब बनाया और बेचा जा रहा हैं , उक्त गुप्त सूचना को भरनो थाना प्रभारी ने अपने वरीय पदाधिकारी गुमला पुलिस अधीक्षक ( गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महोदय को दी गई, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुयें , गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह एवं एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के दिशा निर्देश पर एक छापामारी टीम का गठन कर तत्काल डोमबा ग्राम के लिए छापामारी दल प्रस्थान की और उक्त गांव में पहूंचकर प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करते हुयें , उक्त गांव में जावा महुआ से तैयार चुलईया शराब दारू बनाने वाले उक्त संबंधित आरोपियों को उक्त जावा महुआ से अवैध चुलईया शराब का अवैध धंधा बंद करने की हिदायत देते हुए और जावा महुआ से तैयार चुलईया शराब ( दारु ) नष्ट करते हुए, दोबारा जावा महुआ से अवैध चुलईया शराब ( दारू ) बनाते अगर पकड़े गए तो सभी स्त्री पुरुषों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जाएगा, इसके निमित्त उक्त घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों को जावा महुआ के अवैध चुलईया शराब ( दारू ) बनाने के अवैध धंधे को बंद करने और उक्त शराब पीने वालों को जागरूक किया गया और विभिन्न घरों में काफी संख्या में अवैध शराब ( दारू ) बनाने के उद्देश्य से फूलायें गये जावा महुआ और जावा महुआ से तैयार चुलईया शराब ( दारू ) बरामद को सड़क नाली आदि से फेंक कर नष्ट कर दिया गया, जिससे उक्त गांव की शराबी पति की पीड़ित पत्नियों और परिजनों में काफी खुशी का माहौल देखा गया और उक्त पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए समय समय पर उक्त गांवों में आते रहने की बात कही गई।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments