25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumla2 लाख का इनामी ,बिहार राज्य का मोस्ट वांटेड , कुख्यात अपराधकर्मी...

2 लाख का इनामी ,बिहार राज्य का मोस्ट वांटेड , कुख्यात अपराधकर्मी को गुमला पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

गुमला – गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह को एक गुप्त सूचना मिली की बिहार राज्य का मोस्ट वांटेड दो लाख रुपया का इनामी कुख्यात अपराधकर्मी बिहार का राज्य स्थित अरवल ग्राम निवासी विमलेश यादव (पिता महेश यादव ) जो गुमला मुख्यालय स्थित शांति नगर के राजेंद्र कुमार नामक एक व्यक्ति के घर में डेड माह से अपना नाम बदलकर रह रहा है , और बिहार और झारखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में नाम बदलकर और अपना पहचान छुपा कर वर्षों से फरारी काट रहा हैं , और उक्त 2 लाख का इनामी कुख्यात अपराधकर्मी शांति नगर में किराये के मकान में किरदार के रूप में रहकर और क्राइम (अपराध) कर विभिन्न क्षेत्रों में रहकर लगातार फरारी काट रहा हैं , बिहार और झारखंड राज्यों के बीच विभिन्न अपराधों से संबंधित सेटिंग गेटिंग का भी कार्य करता है और अंतर राज्य विमलेश नामक एक गिरोह का संचालन भी करता है और अपराध जगत से जुड़े विभिन्न आकार प्रकार के अपराधिक घटनाओं को भी समय समय पर अंजाम देता रहा हैं , बिहार राज्य के जहानाबाद,अरवल और गया जिला में विमलेश नाम से एक गिरोह का भी संचालन करता है इस मास्टरमाइंड कुख्यात अपराधकर्मी जहानाबाद , अरवल और गया जिले के विभिन्न थानों में हत्या लूट डकैती सहित अन्य अनेक दर्जनों अपराधिक मामलों संलग्न है और बिहार राज्य का उक्त मोस्ट वांटेड , कुख्यातअपराधकर्मी पर 2 लाख रुपया का इनाम हैं, उक्त संबंधित प्राप्त गुप्त सूचनाओं के आधार पर और गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन कर , उक्त गुप्त सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश पर जिला मुख्यालय गुमला के सिसई रोड गुमला स्थित एक पेट्रोल पंप के समक्ष से छापामारी दल ने बिहार राज्य के फरारी काट रहे , 2 लाख के इनामी , मोस्ट वांटेड , कुख्यात अपराधकर्मी विमलेश यादव ( पिता महेश यादव ) को समय पर तबोच लिया गया और उसे गिरफ्तार कर गुमला सदर थाना लाया गया हैं , जहां उसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और औपचारिक रूप से पूछताछ के बाद गुमला सदर थाना में विभिन्न संबंधित धाराओं में कांड दर्ज किया गया है।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments