23.1 C
Ranchi
Saturday, November 23, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaछापामारी के क्रम में कई उपलब्धियां , गुमला पुलिस के नाम ,...

छापामारी के क्रम में कई उपलब्धियां , गुमला पुलिस के नाम , उत्साहित है गुमला पुलिस।

गुमला आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से किए गए छापामारी में , एक कर से 2 ,50000 ( दो लाख पचास हजार ) रूपया , एक ऑटो (टेंपो) से 20 पेटी अंग्रेजी शराब ( बियर) और एक जनरल स्टोर दुकान से अंग्रेजी शराब (बीयर) एवं 45 किलो जावा महुआ और जावा महुआ से तैयार कुल 59 लीटर अवैध जावा महुआ का चुलईया शराब (दारू) गुमला पुलिस ने किया बरामद ।

गुमला – गुमला पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के सख्त दिशा निर्देश ने किया कमाल, पुरे गुमला जिला के थाना प्रभारियों में लगी अपने अपने थानों के नाम उपलब्धी प्राप्त (हासिल) करने की होड़, आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 शांतिपूर्ण पूर्ण माहौल और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए गुमला जिला प्रशासन के गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस प्रशासन के गुमला जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह की रातों की निंद हराम हो चुकी हैं , वहीं संबंधित विभागों के अधीनस्थ पदाधिकारीयों और कर्मचारीयों को यह डर सताती रहती हैं, की कब कहां कैसे और क्यों रात्रि में भी मोटरसाइकिल से भी कहीं औचक निरीक्षण के लिए पहुंच ना जाए,युक्त पदाधिकारी , फलस्वरूप पूरे समस्त जिला क्षेत्रों में मुस्तादी के साथ अपने-अपने क्षेत्र में और अपने-अपने कार्यों में पदाधिकारी और कर्मचारी लगे हुए हैं.

गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह द्वारा मोटरसाइकिल दस्ता से उग्रवादियों की मंद कहे जाने वाले विमरला और हेदमी आदि ग्रामों के चुनाव केन्द्रों ( बुथों ) का और उक्त क्षेत्रों के भूगोलीक क्षेत्रों से हुऐ, रू ब रू, और 24 घंटे ऐलट चौकस होकर रहने के साथ ही साथ, क्षेत्र के नाम चिन्ह अपराध कर्मियों , न्यायालय से बल पर छूटे शातिर बदमाशों , वारंटियों, उग्रवादियों , आतंकवादियों , नशीले पदार्थों के तस्कर और व्यापारियों , नशेड़ियों सहित अन्य अनेक विभिन्न आकार प्रकार के अपराधकर्मियों और रात्रि गश्तियों के वक्त बाज और गिद्ध दृष्टि रखते हुए उनकी गतिविधियों पर नजर गड़ाए रखना ही , पुलिस प्रशासन की उपलब्धियों को प्राप्त कराने में सहायक सिद्ध होता हैं और इसमें कोई किंतु परंतु भी नहीं है , जिसका परिणाम भी सामने आने लगे हैं, पालकोट थाना स्थित सोलगा ग्राम के समक्ष वाहन चेकिंग जांच अभियान के तहत पुलिस ने एक कार से 2.5 0.000 रूपया नगद बरामद किया गया है.

इस संबंध में भारद्वाज टेक्नो इंटरप्राइजेज लिमिटेड के संवेदक विश्वास भारद्वाज ने बताया कि मैं बैंक से₹400000 की निकासी की थी, जिसमें से बसिया कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है जहां 1.50000 रुपए मजदूरी का पेमेंट कर शेष 250000 रुपए लोहरदगा में चल रहे कार्यों की मजदूरी भुगतान के लिए ले जा रहा था , इस संबंध में सभी जानकारियां पालकोट पुलिस को दे दी गई है , 4 अप्रैल 2024 को पुलिस अधीक्षक ( गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ) महोदय गुमला के एक गुप्त पर रायडीह थाना पुलिस एवं फ्लाइंग स्क्वाड टीम के द्वारा तोड़ित कार्रवाई करते हुए गुमला – चैनपुर रोड स्थित केराडीह के पास से एक ऑटो ( टेंपो ) में 20 पेटी अंग्रेजी शराब ( बियर ) कल 480 पीस बियर कैन बरामद किया गया है, और उक्त ऑटो (टेंपो) , अवैध शराब ( बियर ) सहित ऑटो ( टेंपो ) को विधिवत जप्त कर, पकड़े गए रायडीह थाना स्थित अरण्डा ग्राम निवासी सुरेश सिंह , ऑटो (टेंपो) चालक को गिरफतार कर गुमला सदर थाना लाया गया और थाना लाकर औपचारिक रूप से रैली थाना कांड संख्या – 17 /2024 दिनांक 04/04/2024 दर्ज किया गया हैं.

गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के द्वारा आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जावा महुआ से तैयार चुलईया अवैध शराब ( दारू ) के विरुद्ध छापामारी करते हुए गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना स्थित सकरोली ग्राम निवासी गजेंद्र साहू के जनरल स्टोर दुकान से अंग्रेजी शराब, बियर और 45 जावा महुआ और कुल 59 लीटर अवैध जावा महुआ से तैयार चुलईया शराब (दारू) बरामद किया गया , अवैध शराब , अंग्रेजी शराब बीयर , को विधिवत जप्त कर , पकड़े गए जनरल स्टोर दुकान मालिक गजेंद्र साहू को गिरफ्तार कर शीशे थाना लाया गया, और थाना लाकर औपचारिक रूप से सिसई थाना में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज किया गया हैं ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments