23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeNationalभाजपा ने हेमंत सोरेन को घेरा...प्रतुल शाहदेव ने लगाया आरोप, कहा-ईडी की...

भाजपा ने हेमंत सोरेन को घेरा…प्रतुल शाहदेव ने लगाया आरोप, कहा-ईडी की चार्जशीट के तुरंत बाद रिकॉर्ड रूम में चोरी…जमीन घोटाले को छुपाने की बड़ी साजिश 

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अविलंब सीबीआई जांच का आदेश दे

ईडी ने चार्जशीट में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं की 8.86 एकड़ जमीन के बीच सीधा नाता जोड़ा

रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शुक्रवार को राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। श्री शाहदेव ने कहा कि झारखंड में जो जमीन लूट के बड़े बड़े कारनामे हुए है, उसका कवरअप ऑपरेशन अभी जारी है। ईडी की चार्जशीट के तुरंत बाद रिकॉर्ड रूम से चोरी के जमीन घोटाले को छुपाने की बड़ी साजिश है। प्रतुल ने कहा यह अविश्वसनीय है कि रिकॉर्ड रूम से जमीन के कई दस्तावेजों को अलमारी के ताले तोड़कर चुरा लिया गया। इस परिसर में पुलिसकर्मियों की हमेशा तैनाती रहती है। प्रतुल ने कहा के जैसे-जैसे जमीन लूट की दास्तान खुलती जा रही है, एक के बाद एक सफेदपोश बेनकाब होते जा रहे हैं। प्रतुल ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मांग की कि वह अविलंब इस मुद्दे पर सीबीआई जांच का आदेश दें। वरना उनकी पूरी सरकार शक के दायरे में आ जाएगी। प्रतुल ने कहा कि ईडी की चार्जशीट के बाद तो हेमंत सोरेन और बड़गाई की 8.86 एकड़ जमीन की लूट का सीधा नाता जुड़ता हुआ दिख रहा है। कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा बार-बार कहता था कि हेमंत सोरेन को जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन चार्जशीट ने नेक्सस को स्पष्ट कर दिया कि यह उनकी ही बेनामी संपत्ति है।

केयरटेकर संतोष मुंडा ने कहा-14-15 वर्षों से जमीन हेमंत के कब्जे में

प्रतुल ने कहा कि चार्जशीट में है कि बड़गाई अचंल के निलंबित सीआई भानु प्रताप प्रसाद अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर जमीन कब्जा का सिंडिकेट चलता था। उसके यहां जब छापा पड़ा तो एक ब्राउन रंग की फाइल भी बरामद हुई, जिसमें बडगांई एवं अन्य जमीनों से संबंधित कागजात बरामद हुए। प्रतुल ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विनोद के बीच के बीच चैट में इसी लालू खटाल, बरियातू एरिया में मैरिज हॉल के बनने का नक्शा भेजा गया है और इस पूरे इलाके में इतनी बड़ी कोई दूसरी जमीन नहीं है। प्रतुल ने कहा कि कि बैजनाथ मुंडा और श्यामल पाहन जो आरोपी राजकुमार पाहन के रिश्तेदार भी हैं, उन्होंने कहा है कि यह जमीन हेमंत सोरेन की कब्जे में 2010 से रही है। केयरटेकर संतोष मुंडा ने तो कहा कि 14-15 वर्षों से जमीन हेमंत की है। उन्होंने कहा कि अब सीओ मनोज कुमार ने स्पष्ट कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के प्रधान सचिव उदय शंकर द्वारा इस जमीन को वेरीफाई करने के लिए कहा गया। इस बात की पुष्टि अभिषेक पिंटू के प्रधान सचिव उदय शंकर और खुद पिंटू ने ईडी को दिए गए अपने बयानों में किया है। बल्कि पिंटू ने तो यह भी कहा है कि हेमंत सोरेन की दो और जमीनों को वेरीफाई करने के लिए उदय शंकर को कहा था।

‘ईडी ने जो फाइल जब्त की है, उसमें सीएमओ अर्जेंट, भुइहरी लिखा है’

उन्होंने कहा कि ईडी ने जो फाइल जब्त किए हैं, उसमें सीएमओ अर्जेंट, भुइहरी लिखा है। ये लिखा होना ही पूरी लूट की कहानी को बयां करता है, जो ईडी ने कागज जब्त किया उसमें, एक बहुत ही सनसनीखेज कागज है। जिसमें इसी जमीन के पंजी दो का ब्लैंक पेज से रैयत का नाम गायब था। यानी उसमें हेमंत सोरेन का नाम जोड़े जाने की तैयारी थी। एसएआर  कोर्ट ने सिर्फ 20 दिनों में 9 जनवरी से 29 जनवरी 2024 के बीच पूरी जांच को खत्म करके जमीन को लौटाने का आदेश दे दिया। इसी बीच जमीन का वेरिफिकेशन भी हो गया। तीन-तीन नोटिस भी चले गए। इस कोर्ट में सिर्फ यही मामला था, जिसमें 20 दिन में फैसला सुना दिया। यह भी एक रिकॉर्ड है।

‘जमीन पर राजकुमार पाहन का कब्जा नहीं था’

राजकुमार पाहन के पूर्वजों ने 1978 से 1989 के बीच लगभग 40 एकड़ जमीन अलग-अलग लोगों को बेची। सिर्फ यही 8.86 एकड़ जमीन थी खाली थी और जिसको हेमंत सोरेन ने कब्जा कर लिया। ईडी की चार्जशीट में खुशबू मुंडा के दो बिलों का जिक्र है। खुशबू मुंडा संतोष मुंडा की बेटी है। 2017 में फ्रिज और 2022 में स्मार्ट टीवी खरीदा है। पता इसी भूमि का दिया गया है, तो यह साफ दिखता है कि इस समय यह जमीन पर संतोष मुंडा रह रहा था, जो खुद बता रहा है कि यह जमीन हेमंत की है और इस पर राजकुमार पाहन का कब्जा नहीं था।

‘छविरंजन ने भी अपने बयान में कहा कि पिंटू का सचिव उदय उन्हें अक्सर जमीन के वेरिफिकेशन के लिए कहा करता था’

प्रतुल ने कहा कि जिस बीएमडब्ल्यू गाड़ी के मालिकाना हक से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत इनकार कर रहे हैं। ईडी को दिया बयान में उन्होंने खुद कहा कि 28 जनवरी 2024 की रात को मैं अपनी ब्लू रंग की बीएमडब्ल्यू गाड़ी से निकला। यानी खुद मान रहे हैं कि वह उसके मालिक है। चार्जशीट में जिक्र है कि शोरूम में उन्होंने जाकर इस गाड़ी को खुद पसंद किया था। उन्होंने कहा कि रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन ने भी अपने बयान में कहा है की पिंटू का सचिव उदय उन्हें अक्सर जमीन के वेरिफिकेशन के लिए कहा करता था। अब झामुमो और हेमंत सोरेन कुछ भी कह लें लेकिन बडगाई की इस जमीन से उनके तार सीधे जुड़े हैं और उन्होंने सरकारी तंत्र का सहायता से इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव पूजन पाठक भी उपस्थित थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments