24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaडोमचांच के पुरनाडीह व नवादा चौक पर स्ट्रीट लाईट नहीं रहने के...

डोमचांच के पुरनाडीह व नवादा चौक पर स्ट्रीट लाईट नहीं रहने के कारण घटते रहती है दुर्घटना

कोडरमा – गिरिडीह मार्ग पर नवादा – धरगांव समांतर रेखा जैसी

डोमचांच (कोडरमा): प्रखंड के कोडरमा –

गिरिडीह मुख्यमार्ग के पुरनाडीह चौक, नवादा चौक मे स्ट्रीट लाईट नहीं रहने से चौक पर शाम ढलते हीं अंधेरा छा जाता है। साथ हीं गाँव के गलियों मे लगे स्ट्रीट लाईट खराब पड़ा है. इसके कारण चौक चौराहा पर रहने वाले दुकानदारों समेत राहगीरों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद साव ने बताया कि पुरनाडीह चौक से पुरनाडीह गाँव व फुलवरिया, बिगहा, कारीटांड व अन्य छोटे – छोटे गांव जुड़ती है. साथ हीं नवादा चौक कोडरमा – गिरीडीह मुख्य मार्ग पर है। यहां धरगांव – नवादा रोड समानंतरण रेखा जैसा कटती है. ऐसे मे चौराहो पर आए दिन दुर्घटना घटने की प्रबल सम्भवन्ना बनी रहती है। दोनों गाँव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से स्ट्रीट लाईट व ब्रेकेटिंग की मांग किया है। नवादा चौक से दक्षिण की ओर नवादा गाँव, करमंडी, पैसरा, रायडीह गाँव जुड़ता है. एवं उत्तर की ओर रास्ते से धरगांव, भगलुडीह, बनपोक, लक्ष्मीपुर जोड़ती है. साथ हीं पूर्व दिशा की ओर मेन रोड है गिरिडीह जाती है एवं पश्चिम दिशा से कोडरमा होकर रांची- पटना नेशनल हाईवा मे मिलाती है। बता दें की 24 घंटा इस सड़क से लोग अवगमन करते हैं. नवादा चौक पर रात को अंधेरा छाए रहने के कारण बहुत से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें की दोनों चौक कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग से जुड़ा है। जहाँ अंधेरा छाया रहने से आए दिन दुर्घटना घटते रहती है। इस बारे में भाजपा नेता श्यामसुंदर यादव ने बताया कि उक्त यहां धरगांव नवादा रोड समानंतरण रेखा जैसा कटती है, ऐसे मे चौराहो पर आए दिन दुर्घटना घटने की प्रबल सम्भवन्ना बनी रहती है। दोनों गाँव के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से स्ट्रीट लाईट व बेकेटिंग की मांग किया है।नवादा चौक से दक्षिण की ओर नवादा गाँव, करमंडी पैसरा, रायडीह गाँव जुड़ता है. एवं उत्तर की ओर रास्ते से धरगांव, भगलुडीह, बनपोक, लक्ष्मीपुर जोड़ती है. साथ हीं पूर्व दिशा की ओर मेन रोड है गिरिडीह जाती है एवं पश्चिम दिशा से कोडरमा होकर रांची पटना नेशनल हाईवा में मिलाती है।

बता दें की 24 घंटा इस सड़क से लोग अवगमन करते हैं. नवादा चौक पर रात को अंधेरा छाए रहने के कारण बहुत से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बता दें की दोनों चौक कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग से जुड़ा है।

चौराहे से सुबह से लेकर रात तक लोगों का आवागमन बना रहता है। ऐसे में इस सड़क पर छाया अंधेरा राहगीरों के लिए समस्या पैदा करता है। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर लगी स्ट्रीट लाइट की समस्या को सुधारने के साथ-साथ चौराहे पर हाई मास्क लगाया जाए, ताकि आसपास की दुकानदारों को चौक में रोशनी होने का फायदा मिलने समेत अंधेरे की समस्या से निजात मिल जाए।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments