32.1 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसाइबर अपराध कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति के अकाउंट से ₹ 29 हजार...

साइबर अपराध कर्मियों द्वारा एक व्यक्ति के अकाउंट से ₹ 29 हजार 700 सौ रुपया की ठगी कर ली गई, अज्ञात साइबर अपराधी के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज ।

गुमला – गुमला सदर थाना स्थित बिकास नगर बरटोली ग्राम निवासी संगीत देवी ( उसके पुत्र ) ने बताया की मेरा एसबीआई बैंक गुमला में खाता है , कल हम लोग अपने घर पर थे ,इसी क्रम में लगभग ढ़ाई बजे मोबाइल पर ( साइबर अपराधकर्मी ) एक कॉल आया और दूसरे तरफ से मोबाइल करता ने बताया गया कि , मैं सुखा राहत कोष पदाधिकारी बोल रहा हूं और आपको 28000 रुपया मिलेगा, जिसे मैं इंक्वारी कर रहा हूं , इसके लिए आपको₹1000 का डाउन पेमेंट भेजना होगा पहले आप मेरे द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड नंबर आप एक रूपया भेजे और इधर से जैसे ही ₹1 भेजा गया , साइबर अपराधकर्मी द्वारा 29 हजार सात सौ रूपया संगीता देवी के बैंक अकाउंट से कट गया , बैंक अकाउंट में पैसे कटते देख मां बेटे का होश उड़ गये , और दुसरे तरफ़ से साइबर अपराधकर्मी ने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर दिया , तब मां बेटे को ठगी का एहसास हुआ, बाद में गुमला सदर थाना में आवेदन देकर अज्ञात साइबर अपराधकर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए,उक्त रुपया वापस दिलाने की गुहार लगाई हैं ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments