घाघरा थाना क्षेत्र के तुरियाडीह निवासी बीएसएफ के जवान लगभग 35 वर्ष से कमलेश भगत की रामगढ़ चुटुपालू घाटी में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ग्रामीण रामरीत उरांव ने बताया कि कमलेश बीएसएफ का जवान था अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए रांची में अपनी पत्नी व दो बच्चों को रखा था जहां दोनों बच्चे पढ़ाई करते थे. एक बेटा 9 वर्ष व दूसरा 3 वर्ष का है. कमलेश का नौकरी 2012 में लगा था वह राजस्थान में बीएसएफ जवान के रूप में तैनात था. छुट्टी में रांची आया था जहां से वह हजारीबाग कैंटीन घर के लिए सामान लाने जा रहा था इसी दौरान चुटुपालु घाटी में बस, ट्रेलर व दो मोटरसाइकिल एक साथ घटना घटी जिसमें कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे रिम्स रांची लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पत्नी सुनीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. यहां बता दें कि 10 दिन पूर्व ही कमलेश छुट्टी में रांची आया था कैंटीन से सामान लाने के बाद अपना पैतृक गांव तुरियाडीह आता जिससे पूर्व ही घटना घटी जिसमें कमलेश की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का लहर है. समाचार लिखे जाने तक शव पैतृक गांव नही पहुंचा था।
News – गनपत लाल चौरसिया