गुमला – गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर थाना स्थित कटकाही महुआ टोली गांव में शराबी पति दीपक तिर्की ने घरेलू विवाद के कारण अपनी पत्नी 27 वर्षीय सरोज तिर्की को शनिवार की संध्या में लाठी ( डंडे ) से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और रविवार को अपनी पत्नी को दफनाने के चक्कर में था, जिनकी जानकारी गांव वालों को हो गई और उन्होंने ने उक्त घटना की जानकारी चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव को दें दी, सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी ने,एस . आई. मदन शर्मा एवं दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारे पति दीपक तिर्की को गिरफतार कर लिया और मृतिका सरोज तिर्की के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया, बताया जाता है कि शराबी पति दीपक तिर्की शराब पीने के बाद मानव से दानव बन जाता था और अपने पत्नी के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता रहता था, शनिवार के संध्या में भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा और घरेलू विवाद को लेकर अपने पत्नी के साथ झगड़ा झंझट करने लगा और घरेलू विवाद इतना बढ़ गया की वह मानव से दानव बन गया और घर में रखें लाठी को उठाकर अपने पत्नी सरोज तिर्की पर लगातार वार पर वार करता चला गया उसे यह पता ही नहीं चला कि , उसकी पत्नी सरोज तिर्की मार चुकी है , सुबह में अपनी पत्नी के शव को दफनाने के चक्कर में था , अकेले उक्त शव को दफना संभव नहीं था , अतः उक्त बात कानोकान हों गई और जंगल की आग की तरफ पूरे गांव में फैल गई और गांव के ग्रामीणों ने उक्त हत्याकांड की सूचना चैनपुर थाना प्रभारी दे दी गई, और चैनपुर थाना प्रभारी ने उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर हत्यारे पति को गिरफतार कर, न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं और उक्त शव का पोस्टमार्टम कराकर उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया