रोड नहीं तो वोट नहीं का ग्रामीणों ने एक स्वर में ,सामूहिक रूप से किया आवाज बुलंद
घाघरा प्रखंड के सरांगों बाजार बगीचा में सोमवार को कई गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने इटकिरी मोड़ से सेरेंदाग तक पक्की सड़क नहीं बनने से नाराज होकर चुनाव बहिष्कार करने का ऐलान किया किया। बैठक में चूल्हामाटी,भैसबथान,सेरेंगदाग, लफसर,चामा, सरांगो गांव सहित कई अन्य प्रभावित गांव के ग्रामीण शामिल हुए।साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में एक स्वर में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नहीं कहकर लोकसभा चुनाव में बोट बहिष्कार का निर्णय लिया। इस क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि इटकारी मोड़ सरांगो से होते हुए सेरेंगदाग गांव तक सड़क पूरी तरह जर्जर है।आए दिन बॉक्साइट ट्रक का परिचालन से पूरा सड़क खराब हो गया है।जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर गर्भवती महिलाओं को और मरीज को अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कई लोगों की समय से अस्पताल नहीं पहुंचने के कारण जान तक चली गई है। सड़क की मांग को लेकर विगत 15वर्षों से कई बार सांसद, विधायक व प्रशासन को अवगत कराया गया।लिखित आवेदन दिया गया, मौखिक तौर पर भी कही गई।इसके बावजूद अब तक किसी भी तरह की कोई पहल नहीं हुई। सिर्फ इन लोगों द्वारा आश्वासन ही दिया गया। लोगों की समस्या और जानमाल की होने वाली क्षति से किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ा।इसकी सुध न तो सांसद ने लिया और ना ही विधायक ने लिया। सिर्फ चुनाव के समय में सांसद विधायक हम लोगों से वोट लेने आते है। जब तक हम लोगों का सड़क निर्माण को लेकर कोई भी ठोस पहल नहीं होती है। तब तक हम लोग वोट बहिष्कार करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। मौके पर ग्रामीणों में महादेव भगत, रामेश्वर राम ,राजेंद्र भगत, रतिंदर भगत, भरत साहू,अमित साहू,राम उरांव, सरिता देवी,गेंदा देवी,अनीता देव, सुमति देवी सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
ग्रामीणों ने कहा कि करोड़ों रुपए के लाल सोने का हो रहा है कारोबार
ग्रामीणों ने कहा कि करोड़ों रुपए के लाल सोने का इस क्षेत्र से कारोबार हो रहा है। लेकिन हम लोग सिर्फ धूल फाखने का काम कर रहे हैं। हिंडालको खनन कंपनी द्वारा लगातार इस क्षेत्र में कार्य कर रही है लेकिन सड़क निर्माण की ओर कोई पहल नहीं हो रहा है। इस और कोई भी नेता सांसद विधायक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया