23.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiसरहुल की पूर्व संध्या पर बंधु तिर्की ने कहा-आदिवासी होने के कारण...

सरहुल की पूर्व संध्या पर बंधु तिर्की ने कहा-आदिवासी होने के कारण पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को साज़िश के तहत फंसाया गया

रांची : पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड और यहां के लोगों की खुशहाली के लिये निरंतर संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि सच्ची और कड़वी बात यही है कि झारखण्ड लंबे समय तक गलत लोगों के हाथों में रहा, जिसका खमियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि आज अपनी बेहतरी, अच्छे भविष्य और झारखण्ड के जल, जंगल, ज़मीन और प्रकृति की रक्षा के लिये लगातार संघर्ष करने की जरूरत है. मंगलवार को राजधानी के राज्य पुस्तकालय में सरहुल पर्व की पूर्व संध्या पर आयोजित मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में श्री तिर्की ने कहा कि सिर्फ आदिवासी होने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साज़िश के तहत फंसाया गया और आज उन्हें जेल में रहना पड़ रहा है, जबकि उन्हें भी केवल आदिवासी होने के कारण साजिशपूर्ण तरीके से न्यायिक मामले में जिस प्रकार से उलझाया गया है. उसके कारण वे कोई भी चुनाव नहीं लड़ सकते.

मांडर से पंडरा तक पिछले 1 साल में 83 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई

श्री तिर्की ने कहा कि सामाजिक जागरूकता के अभाव के कारण विशेष रूप से आदिवासियों में ही वैसी अनेक कमजोरी और कमियां है जिसका खमियाजा उन्हें उठाना पर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मांडर से पंडरा तक की ही बात की जाये तो पिछले 1 साल में 83 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई और उसमें से अधिकांश 16 से 19 वर्ष की आयु के युवा हैं और उनमें भी आदिवासियों की संख्या अधिक है और ऐसा केवल सड़क सुरक्षा का पालन नहीं करने के कारण हुआ है. श्री तिर्की ने विशेष रूप से छात्र-छात्राओं और युवाओं से अपील की कि वे सभी अपने कैरियर और अपने जीवन को बेहतर बनाने के साथ ही समाज, गांव एवं अपने परिवार में अपेक्षित सुधार और ग्रामीण जीवन को उन्नत बनाने की भी बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनके ऊपर है. इसके प्रति समर्पित होकर एकजुटता के साथ उन्हें प्रयास करना चाहिये और ऐसा करने से ही प्रकृति और झारखण्ड के साथ ही हम झारखण्डी भी बचेंगे.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments