गांव से सभी पुरुष व्यक्ति फरार
सिर कटा , मृत जंगली हिरण का शव बरामद, दो ग्रामीण गिरफ्तार, भजे गयें गुमला जेल।
गुमला – गुमला वन विभाग को एक गुप्त सूचना मिली की गुमला सदर थाना स्थित पतगच्छा ग्राम के समक्ष कुछ लोग जंगल से भटके एक जंगली हिरण को घेरकर शिकार कर रहे हैं, जिसपर गुमला डीएफओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें एक छापामारी दल का गठन किया और वनपाल राजेश के नेतृत्व में उक्त प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया, जिसपर वन विभाग द्वारा गठित छापामारी दल अपने दल बल के साथ उक्त गांव में पहुंचा और छानबीन शुरू किया तो गांव के सभी पुरुष फरार और काफी मुश्किल के बाद दो अभियुक्त महादेव महतो और हेमंत कुमार महतो (दोनों चाचा भतीजा ) को धरदबोचा गया और उनके निशानदेही पर मृत जंगली हिरण का सिर काटा ( सिर विहीन ) मृत हिरण का शव बरामद किया गया, काफी खोजबीन के बावजूद भी , अबतक उक्त मृत हिरण का कटा हुआ सिर की बरामदगी नहीं हो सकीं हैं , बाद में उक्त जंगली हिरण मारने के दो आरोपीयों मदन महतो और हेमंत कुमार महतो ( दोनों चाचा भतीजा ) को छापामारी दल समय रहते गिरफ्तार करने में सफल रहा, और उक्त सिर कटा , मृत जंगली हिरण के शव को घटनास्थल से बरामद कर अपने साथ वन विभाग कार्यालय गुमला लाया गया, और वन विभाग से संबंधित कानूनों के अनुसार आवश्यक सरकारी कार्यवाही करते हुए , गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहराई से पूछताछ के क्रम में विभिन्न आवश्यक बातों की भी पुछताछ की गई की जंगल से भटके उक्त जंगली हिरण को मरने और उसका शिकार करने में और कौन कौन व्यक्ति सामिल हैं और उक्त मृत जंगली हिरण के सिर काटकर कौन व्यक्ति अपने साथ , उक्त जंगली हिरण का सिर लेकर अपने साथ ले भागने में सफल हुआ हैं और उसका नाम क्या है , फिलहाल उक्त गांव के सभी पुरुष अपने गांव छोड़कर भागे हुए हैं , वन विभाग के उच्च पदाधिकारियों द्वारा उक्त घटना की गहराई से छानबीन शुरू कर दी गई हैं और दोनों गिरफ्तार आरोपियों (चाचा – भतीजा) को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया