28.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला मुख्यालय गुमला में श्री राम भक्त , वीर हनुमान का मंगला...

जिला मुख्यालय गुमला में श्री राम भक्त , वीर हनुमान का मंगला , भव्य और विशाल जुलूस निकाला गया

देर रात तक गूंजता रहा गगन भेदी नारे, जय श्री राम, श्री राम , लखन , जानकी , जय बोलो हनुमान की , सहित विभिन्न अन्य अनेक विभिन्न आकार प्रकार के नारों के साथ ,गुमला जिला मुख्यालय में भव्य एवं विशाल मंगला जुलूस निकल गया , जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा, उक्त जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया , श्री मंगला जुलूस , सर्वप्रथम मंगल जुलूस का जमवाड़ा , जिला मुख्यालय नगर स्थित , पुराने नगर पालिका कार्यालय गुमला के समक्ष गुमला के दर्जनों अखाड़े ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उक्त भव्य विशाल जुलूस में भाग लिया , जहां अस्त्र-शास्त्र का प्रदर्शन किया गया , छोटे बड़े , युवाओं और बड़े बूढ़ों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन करते हुयें , समय समय पर जय श्री राम के नारे लगाते रहे और बाद में उक्त जुलूस धीरे-धीरे मेन रोड गुमला , प्रसिद्धि माता शीतला रानी मंदिर परिसर में पहुंचकर वहां भी अस्त्र शास्त्र के अन्य अनेक विभिन्न आकार प्रकार के लाठी , डंडों , विभिन्न अस्त्र-शास्त्र का प्रदर्शन किया गया और मंगला जुलूस का देर रात में अंतिम पड़ाव , स्थानीय घाटों बगीचा के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में पहुंचकर जुलूस में उपस्थित समस्त लोगों ने , श्री राम भक्त वीर हनुमान की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किये और उक्त मंदिर परिसर में घंटों एक से बढ़कर एक , नन्हे मुन्ने बच्चे , बच्चियों, और युवाओं सहित बड़े बुजुर्ग बुढो ने अपने अपने हांथों से जोरदार अद्भुत लठों का कमाल , चमत्कार दिखकर , विभिन्न अस्त्र-शास्त्र का प्रदर्शन किया गया और अंत में फिर सभी अखाड़ों ने अपने अपने अखाड़ों की ओर प्रस्थान किये और मंगला जुलूस का समापन हुआ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments