बैठक में मुख्य रूप से पार्टी प्रत्याशी समीर उरांव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव,प्रदेश महामंत्री सह लोहरदगा लोकसभा के प्रभारी मनोज सिंह,जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा, लोहरदगा लोकसभा के संयोजक मुनेश्वर साहु,सहसंयोजक सन्नी टोप्पो, लोहरदगा विधानसभा प्रभारी कमलेश उरांव गुमला विधानसभा प्रभारी श्रीचंद प्रजापति, सिसई विधानसभा प्रभारी अनुपचन्द्र अधिकारी,बिशुनपुर विधानसभा प्रभारी भूपन साहु,गुमला विधानसभा के संयोजक विनोद कुमार उपस्थित थे
बैठक में राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का आगामी 13-14 अप्रैल को कोनबीर,रायडीह व बिशुनपुर में होने वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल कार्यन्वयन हेतु रणनीति बनाई गई कार्य विभाजन किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने कहा आपलोगों के प्यार स्नेह के बदौलत भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाया है,बिना कोई भेदभाव किय सबके दुख-सुख में क्षेत्र वासियों के साथ खड़ा रहूंगा पथ अंत्योदय-लक्ष्य अंत्योदय की राह पर चलकर विकास के नए आयाम स्थापित करूँगा।
मौके पर प्रदेश महामंत्री सह लोहरदगा लोकसभा प्रभारी मनोज सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी में बूथ अध्यक्ष पार्टी का रीढ़ होते हैं,चुनावी जंग में बूथ अध्यक्ष पार्टी के सेनापति होते हैं।
भाजपा अपने राष्ट्रवादी विचारधारा व सबका साथ सबका विकास और मोदी जी के कार्यों के दम पर लोहरदगा लोकसभा चुनाव रिकॉर्ड मत से जीतेगी, सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए समर्पित कर देना है।
शक्ति केदो में चैनल बनाकर पथ सभा करना है,सभी बूथों पर पहुंचना है।
इस अवसर पर पलामू लोकसभा प्रभारी विनय लाल,पूर्व जिला अध्यक्ष सविंदर सिंह, जिला महामंत्री सत्यनारायण पटेल,मिसिर कुजुर, उपाध्यक्ष लालमोहन साहू, गायत्री देवी यशवंत सिंह, सागर उरांव,किरण माला बाड़ा, निर्मल गोयल,राधेश्याम कुशवाहा, रविन्द्र सिन्हा, विपिन सिंह, अरविंद मिश्रा ,सौरभ पांडे, विकास सिंह,अमन यादव,लक्ष्मी नारायण यादव,सुमित महली,सूरज साहु, दिनेश सिंह,मनोहर बड़ाईक,केदार साहू,बाल्केश्वर सिंह,गोपाल गोप, विजय सिंह पिंटू,भैरव सिंह खेरवार, श्याम किशोर पाठक,मनोहर राय, सनोज वर्मा,संतोष पंडा,विजय केसरी,गजाधर सिंह,आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
News – गनपत लाल चौरसिया