24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअवैध पेट्रोल बेच रही महिला , पेट्रोल में आग लगने से गंभीर...

अवैध पेट्रोल बेच रही महिला , पेट्रोल में आग लगने से गंभीर रूप से जली।

बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती, स्थानीय पेट्रोल पंप में एक माह से पेट्रोल नहीं

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित चर्च रोड चैनपुर के एक किराना दुकान चल रही सरिता कुजूर ने बुधवार के संध्या लगभग 7:00 बजे एक ग्राहक द्वारा अवैध ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल की मांग किए जाने पर सरिता कुजूर ने उक्त ग्राहक को अवैध ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल को एक प्लास्टिक के जरकिन से ढालकर दे रही थी, इसी वक्त किराना दुकान में जल रहे मोमबत्ती के संपर्क में आते ही ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल में एकाएक आग लगकर उक्त आग भड़कने के कारण सरिता कुजूर गंभीर रूप से झुलसकर जल गई , आनन-फानन में उसे इलाज के लिये चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लाइफ लाइन निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद, सरिता कुजूर को बेहतर इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया , जहां पहुंचते ही सदर अस्पताल गुमला के डॉक्टरों की देखरेख में सरिता कुजूर का इलाज चल रहा है , चैनपुर की आम नागरिकों ने बताया कि चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एकमात्र पेट्रोल पंप है , जहां समय समय पर लगातार एक एक महीने तक पेट्रोल नहीं रहता है, ऐसी स्थिति समय-समय पर लगातार बनती रहती है और ग्रामीणों को पेट्रोल नहीं मिलता हैं, फलस्वरूप चैनपुर प्रखंड मुख्यालय और आसपास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त अवैध ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल की खरीद बिक्री का अवैध धंधा कुटीर उद्योग में तब्दील हो चुका हैं और लोगों में अधिक पैसा कमाने की लालसा भी जाग उठी है ,
फलस्वरूप कुछ पैसा अधिक कमाने के लालच में आकर चर्च रोड स्थित एक किराने की दुकान चला रहीं सरिता कुजूर और अन्य अनेक तथाकथित दुकानदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं , लोगों का मानना है की इससे छोटे दुकानदार अपने पापी पेट के लिए अवैध पेट्रोल की खरीद बिक्री कर अपने और परिवार का जीविकोपार्जन कर रहे हैं, जिला प्रशासन द्वारा भी अबतक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हैं,फलस्वरूप कुछ पैसा अधिक कमाने के उद्देश्य और लालच के चक्कर में आकर चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित चर्च रोड चैनपुर के एक किराने की दुकान चला रहीं सरिता कुजूर के परिजनों और इससे जुड़े अन्य अनेक विभिन्न दुकानदारों और ग्रामीण ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण और ग्रामीणों के विशेष मांग पर उन्हें पेट्रोल मंगा कर दिया जाता है और अधिक पैसा कमाने के चक्कर में लोग अपने जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं, यह अवैध ज्वलंतशील पदार्थ का अवैध धंधा केवल चैनपुर प्रखंड मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं हैं , बल्कि पूरे गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यहीं स्थिति देखी जा सकती है , पूरे गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त अवैध ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का अवैध धंधा पूरे जिले में धड़ल्ले से जारी हैं और फल फूल रहा है , जिसका एक मात्र उद्देश्य है, अधिक से अधिक पैसा कमाने के चक्कर में अब पूरे गुमला जिले में उक्त अवैध ज्वलनशील पदार्थ पेट्रोल का अवैध धंधा धड़ल्ले से जारी है और खुला खेल फर्रुखाबादी का खेल खेला जा रहा हैं , , जिसके कारण कभी भी कहीं भी किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना घट सकती है और जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता है ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments