24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaस्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई...

स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई जयंती

जयंती मनाते विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं

झुमरीतिलैया : मां वैष्णो देवी नगर,असनाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरज कुमार की अध्यक्षता में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर उनकी जयंती मनाई गई। विद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह एक महान नेता के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थे। विद्यालय के छात्र-छात्रों में उत्कर्ष कुमार,रौशन कुमार,अक्षय अक्षय कुमार,अनु कुमारी,वंशिका कुमारी, सोनल कुमारी,रिया कुमारी,प्रसन्न राज रंजन,रानी कुमारी,सोनी कुमारी, सोनम कुमारी,जानवी कुमारी, अंजलि कुमारी,ऋषभ कुमार,शिवम कुमार, शुभम कुमार,अंकित कुमार के साथ-साथ दर्जनों विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।और बाबा साहेब के तस्वीर पर पुष्पार्जन कर उनको याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरज कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एक महान व्यक्ति थे। उन्होंने समाज को सुधारने का कार्य किया।और समाज में छुआछूत जैसे कुरीतियों को भी उन्होंने समाप्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार एवं शिक्षिकाओं में प्रीति कुमारी,प्रियंका कुमारी एवं रितिका कुमारी उपस्थित थीं।

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments