आज दिनांक 14/04/2024 को डाॅ० अंबेडकर जयंती के शुभ अवसर पर सदर विधानसभा के विभिन्न प्रखंड के भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए । जैसे गदोखर, कटकमसांडी, ठौठव पंचायत, शहापुर पंचायत, दारू प्रखंड के झुमरा, सदर हजारीबाग , डिस्ट्रिक मोड़ इत्यादि क्षेत्रों में सम्मिलित हुए।
समाजसेवी मुन्ना सिंह जी ने कहा डॉ. अंबेडकर महान व्यक्तित्व के धनी थे और भारत के संविधान के शिल्पकार थे। हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और पदचिन्हों पर चलना चाहिए। देश की आजादी के बाद पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य भी बाबा साहब ने किया। उन्होंने सभी वर्गों के हितों व अधिकारों को ध्यान में रखते हुए देश की 550 से अधिक रियासतों द्वारा मान्य करने वाला संविधान बनाया। उन्होंने संविधान में गरीब तबके और पिछड़े व्यक्तियों को आगे लाने का कार्य किया, ताकि सभी का भला हो और आपसी भाईचारा व अमन कायम रहे।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में पिछड़ें वर्ग के लोगों को मुख्य धारा से जोडक़र उनका विकास करने का प्रावधान किया और स्वतंत्रता के बाद भारत को नई नीतियों और दूरदर्शिता प्रदान कर सामाजिक समानता सुनिश्चित करते हुए एक ऐसे संविधान की रचना की जिसने समग्र राष्ट्र को एकीकृत किया।
मुख्य रूप से उपस्थित राजद के जिला अध्यक्ष हिरामन उर्फ़ चरका यादव , कांग्रेस अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष साजिद अली खान, कटकमसांडी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू पांडे , प्रकाश केशरी, ठौठव पंचायत मुखिया, संजय पंडित, दिलिप यादव , शहापुर पंचायत के मुखिया सुनिता देवी, शंभू यादव, पप्पू यादव, उप मुखिया किसुन कुजूर, बिक्रम सिंह, कुन्दन सिंह, शेरू खान, सुजित सिंह , दारू प्रखंड के झुमरा में हरली उप मुखिया चिंता कुमारी, बबलू मेहरा , अशोक कुमार रवि, करण कुमार, संजय दास, सागर कुमार सुरेंद्र दास
गदोखर पंचायत के हिरामण रविदास ,पंचायत समिति सदस्य जहांगीर अंसारी,उप मुखिया प्रदिप रविदास उमर रविदास, राजेश कुमार , शनि कुमार , पिन्टु मास्टर , देवदत्त कुमार , सिता राम यादव खेमलाल रविदास , विश्वनाथ रविदास, बिगुल कुमार दास, प्रदीप रविदास, राजेश कुमार दास , दीपक राम, सनी राम,पिंटू राम, दिलचन्द राम, सूरज कुमार दास, राजू राम, चुन्नू कुमार दास, केसर राम, राहुल कुमार दास, बबली राम, उमर रविदास , ललिता देवी,
पोस्त्ता देवी, सारो देवी, उर्मिला देवी, शांति देवी , चिंता देवी, वीना देवी, चमेली देवी,
सैकड़ों की संख्या में गदोखर पंचायत के ग्रामीण शामिल थे।
News – Vijay Chaudhary.