गुमला पुलिस को बड़ी कामयाबी , तीन देसी कट्टा , कुल 09 जिन्दा गोली के साथ , चार शातिर अपराधकर्मियों को , समय पर दबोचने में कामयाब रही गुमला पुलिस ।
गुमला – गुमला जिला पुलिस प्रशासन के गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के मुखबीर तंत्र मजबूत होने के कारण , गुमला जिला पुलिस प्रशासन को लगातार सफलताएं प्राप्त हो रही हैं , 13 अप्रैल 2024 के देर रात्रि में जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई की , जिला मुख्यालय स्थित पटेल चौक के समक्ष चार संदिग्ध व्यक्ति बैठकर आपस में वार्तालाप कर रहे हैं , उक्त सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए , उक्त सूचना के सत्यापन और त्वरित कार्रवाई करने हेतु , सदर थाना गुमला के पुनि सह थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह को आवश्यक दिशा निर्देशन दिया गया, जिसपर गुमला सदर थाना प्रभारी ने तत्काल अपने छापामारी , दलबल एवं सशस्त्र पुलिस के हवलदार नामजद समद, रामधन उरांव , और आरक्षी सुनील कुमार , संजय मुंडा और समन सुरीन के साथ गुमला पटेल चौक पहुंचे, जहां पुलिस को देखते ही उक्त चारों संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे , जिन्हें सशस्त्र बलों के जवानों ने चारों तरफ से घेर कर , उक्त चारों संदिग्ध व्यक्तियों को समय पर दबोचने में गुमला सदर थाना पुलिस सफल रही , उन सभी व्यक्तियों से पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में उनके पास से (03) देसी कट्टा एवं कुल (09) राउंड जिंदा गली बरामद किया गया , पूछताछ के क्रम में उक्त चारों संदिग्ध अपराधकर्मियों ने अपने नाम पता बताया जो इस प्रकार है, घाघरा थाना स्थित चपका ग्राम निवासी क्रमश: 25 वर्षीय मुन्ना साहू ( पिता गंगा साहू ), 20 वर्षीय सूरज कुमार सिंह ( पिता – स्वर्गीय बंदू सिंह ) , और 25 वर्षीय शुभम कुमार ( पिता- रमेश साहू ) और घाघरा थाना स्थित बड़काडीह ग्राम निवासी 25 वर्षीय बबलू साहू ( पिता हीरा साहू ) इनके पास से तीन देसी कट्टा , और 303 बोर का 4 गोली , 315 बोर का तीन गोली , और 12 बोर का दो , जिंदा गोली बरामद किया गया है , उन्होंने पूछताछ के क्रम में गुमला सदर थाना पुलिस को यह भी ज्ञात हुआ की , उक्त पकड़ाये चारों शातिर अपराधकर्मियों में से तीन अपराधकर्मियों का अपराधिक इतिहास रहा है, इससे पूर्व भी उक्त तीनों अपराधकर्मी आर्म्स एक्ट लूट ,चोरी , और अन्य अनेक अपराधिक घटनाओं में संलिप्त रह चुके हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं, 14 अप्रैल 2024 को भी इन्होंने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से ही , पटेल चौक के समक्ष एकत्रित हुए थे और वार्तालाप कर रहे थे, गुमला सदर थाना पुलिस उक्त मामले की गहराई से पूछताछ और छानबीन कर रही है ।
News – गनपत लाल चौरसिया