23.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsJamshedpurगीता कोड़ा पर हुए हमले पर बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर प्रहार...

गीता कोड़ा पर हुए हमले पर बाबूलाल मरांडी ने झामुमो पर प्रहार किया,कहा-राज्य में महिला सुरक्षा का दावा करनेवाले महिला जनप्रतिनिधि पर हमला करने से नहीं चूके तो, जरा सोचिए कि राज्य में जनता की क्या हालत होगी?

रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रविवार को गीता कोड़ा पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी हार की निश्चितता देख कर झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गीता कोड़ा और उनकी सहयोगियों पर चुनाव प्रचार के दौरान जो कायराना हमला किया है, उसकी जितनी निंदा की जाय कम है। कहा कि दरअसल झामुमो और उनके सहयोगी दलों को पता है कि वे चुनाव में भाजपा के खिलाफ बुरी तरह हार रहे हैं, और इसी कुंठा में भाजपा के जुझारू कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं। कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा का दावा करने वाली जेएमएम की सरकार के गुंडे जब महिला जनप्रतिनिधि पर हमला करते हुए नहीं डर रहे हैं तो, जरा सोचिए कि राज्य में जनता की क्या हालत होगी?

‘झामुमो अब समझ ले कि गीता कोड़ा अब भाजपा की सिपाही हैं’

श्री मरांडी ने कहा कि ये हमला सिर्फ गीता कोड़ा पर ही नहीं बल्कि, सिंहभूम की जनता पर भी है जो गीता कोड़ा जी को अपना नेता मान चुकी है और सिंहभूम की जनता इसका सही-सही जवाब देगी। कहा कि सरायकेला मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है और इस कृत्य में उनकी भी संलिप्तता का हमें संदेह हैं। दरअसल, जबसे गीता कोड़ा भाजपा में शामिल हुई है और कांग्रेस और झामुमो की सरकार की नाकामियां और भ्रष्टाचार पर मुखर रूप से बोलने लगी है, उस दिन से हेमंत सोरेन और उनकी षडयंत्रकारी कोटरी ने पहले सोशल मीडिया पर और अब सामने से हमले शुरू कर दिए हैं। कहा कि झामुमो के सभी लंपटों और दंगाइयों को समझ में आना चाहिए कि गीता कोड़ा अब भाजपा की सिपाही हैं. उनके ऊपर हुआ हर हमला,लोकतंत्र पर हमला करना होगा और हम उसका माकूल जवाब देंगे। राज्य की पुलिस भी इन उपद्रवियों को रोकने में विफल साबित हो रही है। कहा कि चुनाव आयोग से आग्रह करूंगा कि इस आपराधिक कृत्य का संज्ञान ले और तुरंत करवाई करें।

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा 

इस बीच भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर हुए हमला को लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के.रवि कुमार को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के साथ घटना का वीडियो का पेन ड्राइव भी दिया गया है. चुनाव आयोग के द्वारा जांच का आदेश दिया गया है. प्रतिनिधिमंडल में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रविनाथ किशोर एवं लक्ष्मी कुमारी मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments