अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध विदेशी शराब तस्कर और टाटा सुमो गाड़ी का चालक हुए फरार, जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह के सख्त रवैया , नशे के अवैध धंधे बाजों और तस्करों पर कशे नकेल।
गुमला – गुमला जिला पुलिस प्रशासन को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई हैं जो दर्शाता है कि पुलिस मुखबीर तंत्र कितना मजबूत हैं , जिला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह को एक गुप्त सूचना मिली की एक टाटा सुमो गाड़ी में विदेशी शराब लोड कर भारी मात्रा में तस्करी कर चैनपुर के रास्ते डुमरी ले जाया जा रहा है , जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुयें , उक्त गुप्त सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए चैनपुर थाना प्रभारी अजय यादव को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें एस आई अशोक कुमार एस आई मदन शर्मा , प्रदीप महतो एवं सशस्त्र बल के जवानों ने तत्काल बिंदोरा ग्राम के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी क्रम में एक टाटा सुमो गाड़ी आती दिखाई दी जिसे रोकने का इशारा किया गया तो उक्त टाटा सुमो गाड़ी के चालक ने गाड़ी को और तेज भगाया जाने लगा , यह देख चैनपुर थाना पुलिस ने उक्त टाटा सुमो का पीछा किया गया तो आगे जाकर टाटा सुमो गाड़ी के चालक और विदेशी शराब तस्कर टाटा सुमो गाड़ी रोककर और अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, तब पुलिस द्वारा टाटा सुमो गाड़ी और उक टाटा सुमो गाड़ी में लोड 13 कार्टून विदेशी शराब जप्त कर चैनपुर थाना लाया गया, जहां पता चला कि 180 एम एल का 84 बोतल मेकड्यूल , 180 एम एल बी 7 के 48 बोतल , 375 एम एल के रेवेल चेलेंज के पांच बोतल , 48 बोतल गॉडफादर बियर और 144 कैन बियर बरामद किया गया, इस संबंध में पुलिस को पता चला कि शराब तस्कर दीपक सिंह के द्वारा चैनपुर के रास्ते टाटा सूमो में विदेशी शराब लोड कर डुमरी ले जाया जा रहा था, शराब तस्कर और टाटा सूमो चालक को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापामारी की जा रही है, परंतु अब तक वह गिरफ्तार नहीं किया जा सका हैं।
News – गनपत लाल चौरसिया