24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaजिला मुख्यालय में श्री चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्री माता रानी...

जिला मुख्यालय में श्री चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्री माता रानी दुर्गा भवानी की प्रतिमा का निकला गया विशाल एवं भव्य जुलूस , जिसमें महिला पुरुष , युवा युवती , बच्चे बूढ़े , सभी थे सामिल , जय माता दी सहित उन अनेक नारों से गुंजा जिला मुख्यालय

देर संध्या में हुआ विसर्जन

गुमला – गुमला जिला मुख्यालय में , चैती दुर्गा पूजा , गुमला के प्रसिद्ध माता रानी महारानी ( देवी ) मंदिर में और डीएसपी रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के समक्ष मैदान परिसर में चैती दुर्गा पूजा, पंडाल में माता रानी श्री दुर्गा जी का मूर्ति स्थापना कर बहुत ही धूमधाम से दो स्थान पर श्री मां दुर्गा जी का भव्य मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गई एवं उक्त दोनों पूजा पंडाल को आकर्षक रूप से सजाकर विभिन्न आकार प्रकार के विद्युत सज्जा की गई थी , और आज उक्त दोनों श्री चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा श्री माता रानी दुर्गा भवानी की विशाल एवं भव्य जुलूस निकाला गया, जो गुमला जिला मुख्यालय के विभिन्न मुख्य मार्ग में माता रानी की शोभा यात्रा निकल गई जिसमें नर नारी , बड़े बूढ़े बुजुर्ग , युवक युवती और बच्चे बच्चियों ने गगन भेदी नारों , जय माता दी , दुर्गा माता शक्ति की , जय मां दुर्गे से पूरा जिला मुख्यालय गंजे मन एवं भक्तिमय हो गया , उक्त विशाल जुलूस में बज रहे वाद्य यंत्र और धार्मिक गानों पर थिरकते रहे श्रद्धालु भक्त गण, बाद में जिला मुख्यालय के सिसई रोड स्थित छठ तालाब में नम आंखों से श्री माता रानी,भवानी मां दुर्गे की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments