24.1 C
Ranchi
Friday, September 20, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaहापामुनी गांव में 6 दिवसीय मंडा मेला का भोक्ता के मंडप प्रवेश...

हापामुनी गांव में 6 दिवसीय मंडा मेला का भोक्ता के मंडप प्रवेश के साथ हुआ सुभारम्भ

हापामुनि गांव में 6 दिवसीय मंडा मेला का शुभारंभ गुरुवार को भोक्ता के मंडप प्रवेश के साथ हुआ। इस आशय की जानकारी चुन्दरी पंचायत के पूर्व मुखिया आदित्य भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से मंडा मेला की शुरुआत भोक्ता के मंडप प्रवेश के साथ हो गई।वही रात्रि में लोटनसेवा और नागपुरी गीत भजन कार्यक्रम की जाएगी। आगामी 19 अप्रैल को दिन में कलश यात्रा व रुद्राभिषेक और रात्रि में भक्तों के द्वारा नृत्य व लोटन सेवा भजन कार्यक्रम व भव्य झांकी होगी।आगामी 20 अप्रैल को दिन में रुद्राभिषेक और रात्रि में भव्य झांकी भजन कार्यक्रम की जाएगी।आगामी 21 अप्रैल को रात्रि में भोक्ताओं के द्वारा लोटन सेवा एवं नागपुरी गीत व भजन कार्यक्रम,आगामी 22 अप्रैल को रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फुलकुंदी का आयोजन होगी। साथ ही आगामी 23 अप्रैल को भोक्ताओं द्वारा झूलन, फूल वर्षा वह विभिन्न गांव से आए नृत्य मंडली द्वारा नृत्य गीत के साथ मंडा मेला का समापन किया जाएगा।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments