22.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaघर का ताला तोड़कर, नगद रूपया सहित सोने , चांदी के कीमती...

घर का ताला तोड़कर, नगद रूपया सहित सोने , चांदी के कीमती आभूषण ले उड़े अज्ञात चोर

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना क्षेत्र के सिसई मेन रोड निवासी किसान आलम अपने घर बंदकर , अपने रिश्तेदार के यहां मेहमानी गये हुए थे , इसी क्रम में घर का , गोदरेज अलमारी बक्सा आदि का ताला लगा तोड़कर नगद, सोने चांदी के आभूषण आदि सहित लाखों रुपया के कीमती सामान अज्ञात चोर ले उड़े, किसान आलम जब वापस अपने घर आये तो देखा की ,घर का ताला टुटा हुआ है और घर का सभी सामान बिखरा पड़ा है, गोदरेज अलमारी बक्सा आदि का ताला तोड़कर नगद सहित सोने चांदी के कीमती समान , सोने चांदी के आभूषण अज्ञात चोर ,चोरी कर भागने में सफल रहे , बाद में उक्त घटना की सूचना स्थानीय सिसई थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध , प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, सिसई थाना पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है ।

News – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments