26.1 C
Ranchi
Sunday, September 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअपने ही जन्मदाता माता-पिता के पवित्र रिश्ते को , शर्मसार करने वाले...

अपने ही जन्मदाता माता-पिता के पवित्र रिश्ते को , शर्मसार करने वाले , हत्यारे पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर गहराई से पूछताछ कर रही है । पोस्टमार्टम के बाद उक्त दोनों (माता-पिता ) शवों को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

उक्त दोहरे हत्याकांड के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर थाना स्थित लॉरंबा ग्राम निवासी जेवियर मिंज , पत्नी द्रोथिया मिंज को सनकी , संस्कार विहीन पुत्र ने अपने ही माता-पिता को कुल्हाड़ी से कटकर मौत के घाट उतार दिया ।

लोग कहते हैं , जहां संस्कार नहीं होगा वहां परिणाम यही होगा ,,,??

आधुनिक , कलयुगी , दिशाहीन , संस्कार विहीन , पुत्र 25 वर्षीय अर्पण मिंज ने अपने ही जन्मदाता पिता जेवियर मिंज और माता द्रोथिया मिंज को कुल्हाड़ी से कटकर मौत के घाट उतार दिया, हत्या के कारण का खुलासा अबतक नहीं हुआ है, चैनपुर पुलिस उक्त दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने वाले अर्पण मिंज को गिरफ्तार कर अपने साथ चैनपुर थाना ले जाकर पूछताछ कर रहे हैं , हत्यारे अर्पण मिंज के , बड़े भाई वाल्टर मिंज के बताया की जब मैं संध्या लगभग पांच बजे काम कर अपने घर पहुंचा , तो अपने घर के आंगन में अपने ही माता-पिता का खून से लथपथ शव देखकर , हैरान और परेशान होकर अपने छोटे भाई अर्पण मिंज को , मैं बैचैन और परेशान होकर खोजने लगा , पर उसका कहीं अता पता नहीं चल रहा था , क्योंकि घर में मात्र तीन ही लोग थे , माता-पिता और उसका छोटा भाई , इसी क्रम में उसकी नजर घर के एक बंद कमरे में पड़ा तो , वह उक्त बंद दरवाजे के पास पहुंचकर अपने छोटे भाई अर्पण मिंज को जोर-जोर से आवाज देकर और बंद दरवाजे को ज़ोर ज़ोर से , पीट पीटकर कर खुलवाने का काफी प्रयास करने लगा , परन्तु अंदर से दरवाजा नहीं खुला गया तब अन्त में वह उक्त दरवाजे को तोड़ दिया और घर के अंदर घुसकर देखा की , एक कोने में अर्पण मिंज चुपचाप बैठा हुआ है , और काफी पूछताछ करने पर भी वह कुछ नहीं बताया, और उसकी स्थिति और व्यवहार देखकर वाल्टर मिंज को यह आभास हुआ की संभवतः अर्पण मिंज ने ही अपने और हमारे पिता जेवियर मिंज और माता द्रोथिया मिंज को अर्पण मिंज ने ही कुल्हाड़ी से काट काटकर निर्दयतापूर्वक निर्मम हत्या कर दिया हैं, फिर वाल्टर मिंज ने उक्त घटना की सूचना अपने परिजनों और चैनपुर थाना पुलिस को दी , उक्त सूचना मिलते ही, चैनपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंची और पुछताछ और छानबीन शुरू कर दी, साथ ही साथ उक्त दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया , जहां उक्त दोनों शवों को शीतगृह में रखवाया गया और आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, पुलिस उक्त मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए , सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन शुरू कर दी हैं ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments