गुमला – गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना के मुंशी मधुसूदन झा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची द्वारा 9 ( नौ ) हजार रुपया , घुस लेते रंगे हांथों पकड़ने में सफल रही और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मुंशी मधुसूदन झा को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गई हैं । बताया जाता हैं की इंटकी ग्राम निवासी सौरभ कुमार गुप्ता ( पिता राम दयाल साहू ) के द्वारा लिखित आवेदन देकर सिसई थाना द्वारा मोबाइल लैपटॉप आदि सामान सिसई थाना द्वारा जप्त किया गया था और बाद में न्यायालय द्वारा उक्त जप्त सामानों को रिलीज करने का आदेश दिया गया था , लेकिन सिसई थाना के मुंशी मधुसूदन झा द्वारा ₹10 ,000 ( दस ) हजार रुपया की मांग की जा रही थी, और बिना 10 हजार रूपया लिए उक्त सामानों को रिलीज करने को तैयार नहीं थे , मुंशी मधुसूदन झा , अंततः थक हारकर सौरभ कुमार गुप्ता ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची से संपर्क स्थापित किया और उन्हें वस्तु स्थिति की जानकारी दी गई , अंततः ₹9 ,000 हजार रुपया लेकर उक्त सामानों को रिलीज करने के लिए मुंशी मधुसूदन झा तैयार हुए , फिर क्या था , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाया और सिसई थाना के मुंशी मधुसूदन झा को ₹9000 घूस लेते रंगे हांथों पकड़ने में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सफल रहे और , सिसई थाना के मुंशी मधुसूदन झा को गिरफ्तार कर अपने साथ रांची ले गयें ।
NEWS – गनपत लाल चौरसिया