23.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaबानागुट्टू के समीप अचानक सड़क में मवेशी के दौड़ जाने से बाइक...

बानागुट्टू के समीप अचानक सड़क में मवेशी के दौड़ जाने से बाइक में बैठी महिला हुई गंभीर रूप से घायल सदर अस्पताल में भर्ती

बना गुड्डू के समीप अचानक सड़क पर मवेशी के दौड़ जाने से बसिया टांगर जरिया करम टोली निवासी बाइक में पीछे बैठी महिला ममता टेटे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद उसे रेफरल अस्पताल बसिया ले जाया गया जहां इलाज को बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। महिला के सिर व चेहरा में काफी चोट लगी है जानकारी के मुताबिक घायल महिला ममरला चर्च के फादर के साथ कटीका गांव बहन के घर मेहमान गई थी। वही वापसी के क्रम में बना गुड्डू के समीप मवेशी के दौड़ जाने से चलती बाइक से सड़क पर गिर गई और बेहोश हो गई।

NEWS – GANPAT LAAL CHAURASIYA.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments