13.8 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihविनोद सिंह व बागी प्रो. वर्मा एक मई को और अन्नपूर्णा देवी...

विनोद सिंह व बागी प्रो. वर्मा एक मई को और अन्नपूर्णा देवी 2 मई को करेंगे नामांकन

गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी कोडरमा संसदीय सीट से दूसरी बार एनडीए के टिकट पर दो मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। केन्द्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि भाजपा नेता दिनेश यादव ने मंगलवार बताया कि इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग जिले के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला अध्यक्ष समेत अन्य पार्टी नेता गिरिडीह के सर्कस मैदान में जुटेंगे। उन्होंने कहा कि सर्कस मैदान में चुनावी सभा होगी, जिसमें नामांकन के बाद बड़े नेता भाग लेंगे।

मजदूर दिवस के मौके पर विनोद सिंह अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे

इधर, कोडरमा लोस सीट से इंडिया गठबन्धन के टिकट पर भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह एक मई मजदूर दिवस के मौके पर अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान भाकपा माले के अलावा कांग्रेस, झामुमो, राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। उधर भाजपा छोडकर 2022 – 23 में झामुमो में शामिल हुए गाण्डेय के पूर्व विधायक प्रो. जय प्रकाश वर्मा ने पार्टी से बगावत कर कोहरमा लोस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप चुनाव लड़ने की घोषणा की है। प्रो. वर्मा एक मई श्रमिक दिवस के मौके पर नामांकन करने का एलान किया है। प्रो. वर्मा की माने तो कोडरमा से टिकट दिये जाने के कथित वायदे के भरोसे पर ही इन्होंने भाजपा छोडकर जेएमएम शामिल हुए थे। लेकिन उक्त सीट गठबंधन में चले जाने से जिन लोगों ने वायदा किया था लेकिन हाथ खड़े कर दिये।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments