17.1 C
Ranchi
Friday, November 22, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghविभावि के अंग्रेजी विभाग में साहित्य महोत्सव "युफोरिया" का आयोजन

विभावि के अंग्रेजी विभाग में साहित्य महोत्सव “युफोरिया” का आयोजन

आज 30 अप्रैल 2024 को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ रिजवान अहमद के मार्गदर्शन में साहित्य महोत्सव “युफोरिया 2024 ” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ रिजवान अहमद ने साहित्यिक उत्सव का उद्देश्य बताते हुए कहा कि एक साहित्य उत्सव में लेखक कवियों का जमावड़ा होता है परंतु यह विभागीय साहित्य उत्सव का उद्देश्य हमारे विधार्थियों में साहित्य के प्रति रूझान को बढ़ावा देना है उन्होंने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने वाला यह पहला विभाग है। इससे विधार्थियों में योग्यता अभिवृद्धि एवं बौध्दिक विकास होता है।इस कार्यक्रम में विभावि के कुलपति सह कमीशनर ,उतरी छोटानागपुर श्रीमति सुमन कैथरीन किस्पोट्टा एवं रजिस्ट्रार डॉ मो आलम मुख्य अतिथि रहे। इस शैक्षणिक कार्यक्रम के मौके पर कुलपति महोदया ने बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहा है ।

उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें झांकी, एकल गीत, कविता प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता, समूह गीत का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सात सदस्यीय  The literary Society का गठन किया गया । The Literary Society विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग का छात्र संचालित संगठन है। इसका उद्देश्य साहित्य के प्रति एक सामान्य प्रेम रखने वाले उत्साही व्यक्तियों की एक समुदाय को बढ़ावा देना है। अंग्रेजी विभाग के कबीर , हिमांशु, अभिषेक, अभिषेक कुमार ने स्टैंडअप कॉमेडी प्रस्तुत कर दर्शकों को मनोरंजन कराया । विद्यार्थियों ने सुंदर झांकी से सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ रिजवान अहमद द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर विभावि के सहायक प्रोफेसर नीरज डांगी, डॉ गंगानन्द सिंह, रिसर्च स्कॉलर्स रुस्तम अंसारी, फहिमा परवीन, श्रेया मणि, फ़िरदौस शहनाज़, सबा प्रवीन , इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ विकास, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ सरोज, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष संत कोलंबा डॉ सत्येन्द्र सिंह, शाहीन परवीन एवं विश्वविद्यालय के अनेक विधार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनन्या मिश्रा एवं शिखा रानी ने किया । कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रतीक्षा प्रसुन, साक्षी सिन्हा अनुप्रिया रुचि कुमारी मुस्कान कुमारी विकास, विक्रम, उत्पल, सत्यम आदि शामिल थे।

NEWS – VIJAY CHAUDHARY.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments