गुमला – गुमला जिला अंतर्गत डुमरी थाना स्थित बेलटोली ग्राम में छह (6) वर्षीय मासूम बच्चे के बहुचर्चित इमरान खान की निर्मम हत्याकांड के पांच अभियुक्तों को अदालत ने विभिन्न धाराओं में कठोर कारावास और जुर्माना की सजा सुनाई गई हैं। दिनांक 19 जुलाई सन् 2017 हत्या को अंजाम दिया गया और अप्रैल माह के अन्त में 2024 को फैसला आई हैं ।
ज्ञातव्य हैं की इमरान खान के परिजनों द्वारा दिनांक 19 जुलाई 2017 को डुमरी थाने में इमरान खान की गुमशुदगी का प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, और उक्त सभी अभियुक्तों के घर के पीछे से 20 जुलाई 2017 को डुमरी थाना पुलिस ने 6 वर्षीय मासूम इमरान खान का शव बरामद किया था। पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल स्थिति पोस्टमार्टम हाउस में भेजवाया गया था।
गुमला व्यवहार न्यायालय के एडीजे फोर (चार) संजीव भाटिया की अदालत ने , डुमरी थाना पुलिस द्वारा न्यायालय में प्रस्तुत साक्ष्यों , दोनों पक्षों के वकीलों के दलीलों और गवाहों के बयानातों और न्यायालय में प्रस्तुत विभिन्न आकार प्रकार के साक्ष्यों के आधार पर, एक ही परिवार के पांच अभियुक्तों जमील आलम और छोटा भाई चुन्नू को आईपीसीसी की धारा 201 के तहत दोनों भाइयों को तीन – तीन वर्षों का सश्रम करावास और दस दस हजार रूपया का जुर्माना , और जुर्माना की राशि नहीं देने पर दोनों अभियुक्तों को छह छह ( 6 – 6 ) माह का अतिरिक्त कठोर सश्रम कारावास की सजा भुगतनी होगी, वहीं तीनों बहनों सबीहा परवीन , शहजादी परवीन और सबा परवीन को आईपीसीसी 302 के तहत प्रत्येक अभियुक्त को 10-10 वर्षों का कठोर , आश्रम करावास और 10 -10 हजार रूपया का जुर्माना की सजा सुनाई गई हैं, और उक्त हत्याकांड का दोषी करार देते हुए भादवि की धारा 201के तहत उक्त तीनों बहनों , प्रत्येक अभियुक्त को पांच पांच वर्षों का कठोर सश्रम कारावास और प्रत्येक अभिक्तों को सात सात हजार रूपया जुर्माना की सजा सुनाई है, जुर्माना की राशि नहीं देने पर प्रत्येक अभियुक्तों को एक एक वर्ष का अतिरिक्त कठोर कारावास की सजा भुगतनी होगी, डुमरी थाना पुलिस के अनुसार दो पुरुष और तीन महिला को , एक 6 (छह ) वर्षीय मासूम बच्चे इमरान खान को उक्त अभियुक्तों ने अपने ही घर के अंदर निर्मम हत्या कर अपने ही घर के पीछे फेंक दिया था और उक्त सभी अभियुक्तों द्वारा उक्त हत्याकांड को , नरबलि हत्याकांड के रूप में प्रस्तुत करने का काफी प्रयास किया गया था और डुमरी के एक ओझा को उक्त हत्याकांड में फंसाने का भी पूर जोर कोशिश और साजिश भी किया गया था, दूसरे तरफ डुमरी की आम नागरिकों को यह पता चल गया था, की जमीन विवाद और आपसी रंजिश के कारण ही उक्त हत्याकाण्ड को अंजाम दिया गया था, उक्त मासूम इमरान खान की निर्मम हत्या को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था और डुमरी वासियों ने अपने स्वेच्छा से एक दिन डुमरी बन्द किया था , वहीं दूसरी तरफ डुमरी पुलिस के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया था , जिसमें उक्त हत्यारों ने अपने सुनियोजित योजना के तहत , उक्त प्रदर्शन में काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस के विरोध में जमकर नारेबाजी की और आम नागरिकों को , भ्रमित और गुमराह करने का पुरजोर कोशिश किया , परन्तु बाद में डुमरी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें, उक्त सभी उक्त अभियुक्तों के घर ( घटनास्थल ) से ही , खून से सना दुपट्टा और अन्य कपड़े बरामद किये और उक्त मासूम बच्चे इमरान खान की हत्याकांड का उद्वेदन करते हुए , एक ही परिवार के पांच व्यक्तियों , जमील आलम , उसका छोटा भाई चुन्नू , और तीन बहनों , सबीहा परवीन, शहजादी परवीन और सबा परवीन को गिरफतार करते हुए और न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया था।
NEWS – GANPAT LAAL CHOURASIA.