17.1 C
Ranchi
Thursday, November 21, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaझांसी की रानी अखाड़ा समिति के द्वारा रखा गया एक सम्मान समारोह

झांसी की रानी अखाड़ा समिति के द्वारा रखा गया एक सम्मान समारोह

कोडरमा : झांसी की रानी अखाड़ा समिति के द्वारा एक सम्मान समारोह रखा गया, ग्रांड सूर्य होटल में कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता योगाचार्य सुषमा सुमन के अगुवाई में हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री सुखदेव जी महाराज विशिष्ट अतिथि डॉक्टर जेपीएन बरनवाल उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित से उद्घाटन किया गया दीप प्रज्ज्वलित महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज डॉक्टर जेपीएन बरनवाल कार्यक्रम के अध्यक्ष सुषमा सुमन डॉ नीरज साह प्रदीप कुमार सुमन श्रीमतीगायत्री देवी सुभाष बरनवाल गोपाल शर्मा रामचंद्र यादव विजय बरनवाल संयुक्त रूप से दीप प्रचलित किया महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज संबोधित करते हुए बोले आज का दृश्य अद्भुत है नारी शक्ति भारत माता के लिए गर्व की बात है आज हमें बहुत सौभाग्य प्राप्त हुई की महिला अखाड़ा समिति का प्रतिभागी लोगो का सम्मान करने का इसमें सभी उम्र के मातृशक्ति भाग लिए और झंडा चौक पर अच्छा खेल का प्रदर्शन दिखाई निश्चित है नारी शक्ति अपने आप सुरक्षा महसूस करेगी और दूसरे को भी सेवा के साथ रक्षक भी बनेगी यह शुरुआत के पल है आगे और मजबूत बनेगी सुषमा सुमन को मैं बहुत-बहुत बधाई देती हूं जो यह बीड़ा उठाई है जरुर सफल होगी भगवान का आशीर्वाद जरूर मिलेगा और सभी प्रतिभागी को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं डॉक्टर जेपीएन बरनवाल ने संबोधित करते हुए बोला की कोडरमा जिला के लिए बहुत सुंदर कार्य हो रहा है बेटी से लेकर मातृशक्ति तक लाठी चलाना तलवार चलाने के अभ्यास करना अपने आप में सभी गर्व महसूस करती होगी सभी नारी शक्ति में झांसी की रानी का प्रारूप है यह छुपा हुआ हुनर है था सुषमा सुमन ने हिम्मत जुटा करके यह कार्य शुरुआत की है हम लोग सभी सहयोग करेंगे झांसी की रानी अखाड़ा समिति को और इसको प्रत्येक गांव तक पहुंचाने के लिए हर संभव को प्रयास किया जाएगा आज बच्चे लोग पुरुष के साथ बहनों लोग हर कार्य में कर रही है चाहे अंतरिक्ष पर जाने को हो या हवाई जहाज चलाने के लिए पायलट की जरूरत हो रेल गाड़ी चलाने की जरूरत हो या फिर डॉक्टर की बात हो या फिर इंजीनियरिंग का बात हो सभी क्षेत्रों में बहनों लोग आगे आ रही है मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र और लाठी देकर सम्मानित किया गया

सभी प्रतिभागी लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और झांसी की रानी अखाड़ा समिति के द्वारा सुषमा सुमन को तलवार देकर सम्मानित किया गया सुषमा सुमन ने संबोधित करते हुए बोली परमात्मा ने जिस काम के लिए धरती पर भेजे हैं वह पूरा काम करेंगे और लगभग 1000 महिला को कोडरमा जिला में तलवार और लाठी चलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा और अगले साल रामनवमी के दिन लगभग 200 प्रत्याशी भाग लेंगे और सभी प्रखंड ओर पंचायत गांव में यह कार्यक्रम कराया जाएगा और सुषमा सुमन को मोदी बरनवाल महिला समिति के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया सम्मानित करने वाले श्रीमती गायत्री देवी लक्ष्मी बरनवाल फूल कुमारी सुधारानी पुष्पा देवी थी मंच संचालन करते हुए योगी प्रदीप कुमार सुमन ने बताया की 17 अप्रैल रामनवमी के दिन में 20 प्रतिभागी अखाड़ा के मैदान में उतरे थे और सभी प्रतिभागी ने उत्कृष्ट कार्य किये और सबको सम्मानित किया गया सम्मानित पाने वाले राखी देवी पलक मोदी सुहानी गुप्ता अन्वी मोदी निष्ठा मोदी श्रेया कुमारी गायत्री देवी राखी सिंह कृति सुमन मोदी जूही सुमन मोदी परणिका कुमारी एंजेल कुमारी रौनक यादव अशोक कुमार बरनवाल श्रेयांश राज संगिनी कुमारी सोनिका मोदी संस्कृति कुमारी पूजा कुमारी सभी लोग प्रतिभागी में भाग लिए थे प्रदीप कुमार सुमन ने बताया कि हर रविवार को सुबह 5:00 से 7:30 बजे तक सूर्या होटल के पीछे लाठी और तलवार चलाने की अभ्यास सत्र रखा गया है आज के कार्यक्रम में भाग लेते हुए विनीत कुमार सुभाष मोदी गोपाल शर्मा गायत्री देवी राखी सिंह लक्ष्मी बरनवाल सुधा रानी पुष्पा देवी फुल कुमारी रूबी देवी रामचंद्र यादव महेश मोदी शीतल देवी विजय बरनवाल भुवनेश्वर मोदी मुरली मोदी सुभाष गुप्ता गौरी शंकर राजेश वर्मा राजन कुमार सुभाष वर्मा राजेश यादव देव कुमार रवि वर्मा लगभग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे|

NEWS – PRAVEEN KUMAR.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments