27.5 C
Ranchi
Sunday, May 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihकेन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दो सेट में और दिलीप वर्मा ने...

केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दो सेट में और दिलीप वर्मा ने तीन सेट में नामांकन किया

गिरिडीह : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने गुरुवार को कोडरमा लोस क्षेत्र से दूसरी बार एनडीए प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक केदार हाजरा समेत अन्य नेता मौजूद थे। गुरुवार को ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भी भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने नामांकन किया। भाजपा के दोनों प्रत्याशी बड़ी संख्या में अपने समर्थको के साथ पर्चा दाखिल करने के लिए जिला समाहरणालय पहुंचे थे।

दोनों के नामांकन के समय बड़ी संख्या में भाजपाई शामिल हुए

इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, विधायक केदार हाजरा, पूर्व मंत्री मीरा यादव, पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो, भाजपा नेता प्रणव वर्मा, लक्ष्मण सिंह, अशोक उपाध्याय, दिनेश यादव, यदुनंदन पाठक, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, जिला महामंत्री संदीप डंगायच,मुकेश जालान सहित कई नेता मौजूद थे। समाहरणालय पहुंचने के बाद कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के समक्ष दो सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया। इसके अलावा गांडेय विधानसभा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा ने निर्वाची पदाधिकारी डीएसओ गुलाम समदानी के समक्ष नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान उन्होंने तीन सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments