25.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaनवडीहा पुल के समीप गड्ढे में गिरा मारुति ऑल्टो कार , कोई...

नवडीहा पुल के समीप गड्ढे में गिरा मारुति ऑल्टो कार , कोई हताहत नहीं

घाघरा प्रखंड के नवडीहा पुल के समीप दिन के डेढ़ बजे गड्ढे में अनियंत्रित होकर मारुति अल्टो कार जेएच01एफजी 8010 जा गिरा। जिससे कार पलट गई। हालांकि इसमें किसी की जान माल की क्षति नहीं हुई। कोई हताहत नहीं हुआ ।घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार भड़गाव ग्राम निवासी नेसार अंसारी घाघरा की ओर से भड़गांव अल्टो कार में जा रहा था।इसी क्रम में विपरीत दिशा से पुल के पास एक अन्य वाहन तेजी से आ रही थी। वही नए पुल के कार्य चलने को लेकर रास्ता संकीर्ण हुआ है और एक ही वाहन को जाने का जगह बना हुआ है। जिससे उक्त वाहन अनियंत्रित होकर बगल गड्ढे में जा गिरा। जिससे अल्टो गाड़ी पलट गई और एक पेड़ के सहारे लटक गई है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची।वही वाहन निकाले जाने को लेकर प्रयास किया जा रहा है।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments